नागौर

Nagaur patrika news. मॉडल स्टेडियम के रूप में विकसित होगा नागौर स्टेडियम

Nagaur patrika. जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई विभिन्न कार्यों की समीक्षा

नागौरJan 06, 2021 / 11:06 pm

Sharad Shukla

Nagaur stadium to be developed as model stadium

नागौर. सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण सहित स्वच्छता और सुंदरता संबंधी कार्यो के लिए चलाए जा रहे अभियान उजास में और जिला स्टेडियम को मॉडल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए अब नागौर में काम कर रही बड़ी औद्योगिक कंपनियां भी आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आई हैं। जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं से संबंधित ढांचें को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अभियान उजास के तहत अब तक हुए विद्युतीकरण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने जिले के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में औद्योगिक कंपनियों के सीएसआर फंड से मिले आर्थिक सहयोग के जरिए हुए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। राजकीय जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल ने भी अस्पताल की एमसीएच विंग में सीएसआर फंड के तहत प्रस्ताव मरम्मत एवं विकास कार्य के बारे में जानकारी दी। समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में मौजूद नागौर जिला मुख्यालय पर बाइपास रोड का निर्माण कार्य कर रही निजी सीमेन्ट के प्रतिनिधियों से सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चलाए जा रहे अभियान उजास की क्रियान्विति और लक्ष्य पूर्ति के लिए सीएसआर फंड में सहयोग करने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने तीनों कंपनियों के प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए अभियान उजास में आर्थिक सहयोग देने पर आभार जताया।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नागौर के जिला स्टेडियम को मॉडल स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए करवाए गए कामों में भी सहयोग को लेकर रवि इंफ्रा, जेके व्हाइट सीमेंट तथा बिड़ला व्हाइट सीमेन्ट के प्रतिनिधियों से वार्ता की, जिस पर भी उन्होंने सहमति व्यक्त करते हुए इससे संबंधित प्रस्ताव कंपनी प्रबंधन को भिजवाने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, समसा के एडीपीसी बस्तीराम सांगवा तथा एडीईओ माध्यमिक शिक्षा सुरेश सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Nagaur / Nagaur patrika news. मॉडल स्टेडियम के रूप में विकसित होगा नागौर स्टेडियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.