scriptNagaur tops in making revenue records online | राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने में नागौर अव्वल, जयपुर दूसरे व अलवर तीसरे नम्बर पर | Patrika News

राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने में नागौर अव्वल, जयपुर दूसरे व अलवर तीसरे नम्बर पर

locationनागौरPublished: Feb 20, 2023 01:54:24 pm

Submitted by:

shyam choudhary

- जिले के किसानों को जमाबंदी, खेतों के नक्शे एवं गिरवदारी नकल लेने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर
- किसान घर बैठे प्राप्त कर रहे गिरदावरी, नकल व जमाबंदी

अपना खाता वेबसाइट
अपना खाता वेबसाइट
नागौर. राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन करने में नागौर जिला प्रदेश में पहले पायदान पर है। जयपुर दूसरे व अलवर तीसरे स्थान पर पर है। भारत एवं राजस्थान सरकार का राजस्व विभाग अन्तर्गत अति-महत्वपूर्ण प्रोग्राम डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाइजेशन (डीआईएलआरएमपी) के तहत नागौर जिले के सभी राजस्व ग्रामों का सम्पूर्ण राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है। अब जिले के किसानों को जमाबंदी, खेतों के नक्शे एवं गिरवदारी नकल लेने के लिए पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से अब आम काश्तकार घर बैठे जमाबंदी, खेतों के नक्शे एवं गिरवदारी नकल ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 17 मई 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार काश्तकार की ओर से प्रस्तुत ई-साइन राजस्व रिकार्ड (जमाबन्दी, गिरदावरी आदि) किसी भी प्रकार के कार्यालय / न्यायालय में मान्य होती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.