script

नराधना गांव अब तक उपेक्षा का शिकार

locationनागौरPublished: Nov 17, 2018 06:03:43 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

बोड़वा-नराधना मुख्य सडक़ मार्ग पर गहरा गडढा हादसों का सबब बना

mundwa news

नराधना गांव अब तक उपेक्षा का शिकार

मूण्डवा. जायल तहसील क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसा नराधना गांव अब तक उपेक्षा का शिकार है। हालांकि पिछले परिसीमन के बाद 7 ग्राम पंचायतों के साथ नराधना गांव भी मूंडवा पंचायत समिति क्षेत्र में तो शामिल कर लिया गया, लेकिन विकास कार्यों से अभी तक जूझ रहा है। शहीद महेंद्रपाल नराधनिया का गांव होने से इसकी अपनी विशिष्ट पहचान है। मुख्य संपर्क सडक़ एक अरसे से क्षतिग्रस्त पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में सडक़ पर पानी भर जाता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने यहां नाला लगवाने का काम तो शुरू करवाया पर उसे अमलीजामा नहीं पहनाया। इसके कारण बोड़वा-नराधना मुख्य सडक़ मार्ग पर गहरा गडढा हादसों का सबब बना हुआ है। गुरुवार को मूंगफली ले जा रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। गनीमत यह रही कि इससे में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि लंबे समय से यह रास्ता अवरुद्ध है, फिर भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। यह रास्ता कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो