scriptसाम्प्रदायिक सद्भाव दिवस पर राष्ट्रीय एकता का पढ़ाया पाठ | National Integration Teachings on Communal Harmony Day | Patrika News

साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस पर राष्ट्रीय एकता का पढ़ाया पाठ

locationनागौरPublished: Nov 19, 2018 06:54:30 pm

Submitted by:

Pratap Singh Soni

https://www.patrika.com/nagaur-news/

Merta City News

मेड़ता सिटी. राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को सम्मानित करते हुए अतिथि।

मेड़ता सिटी. गोटन रोड स्थित शहर के राजकीय पीजी महाविद्यालय परिसर में सोमवार को महिला प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस’ प्राचार्य डॉ. मुन्नालाल अग्रवाल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। महाविद्यालय परिसर में ‘साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस’ के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माला माथुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. बलवीर सेन ने भारत की संस्कृति में निहित धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सद्भावना की व्याख्या करते हुए युवा पीढ़ी को इस राह पर चल कर देश का गौरव बढ़ाने की बात कही। डॉ. एसडी शर्मा ने साम्प्रदायिक सद्भावना बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय एकता पर बल दिया। प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता एवं दृढ़ इच्छा शक्ति का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने निर्धारित लक्ष्य को आत्म विश्वास, सकारात्मकता एवं दृढ़ संकल्प से प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाली शिक्षा का जीवन में महत्व बताया।
विजेता छात्राओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान इस सत्र में महिला प्रकोष्ठ की ओर से हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाली छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी माला माथुर व नम्रता के निर्देशन में आयोजित हुई इन प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागी छात्राओं को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. छबी मित्तल, डॉ. आरके सामन्त, डॉ. आरपी आचार्य, सुरेश कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो