script

Video : ‘लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण’

locationनागौरPublished: Jan 25, 2021 07:19:20 pm

Submitted by:

shyam choudhary

श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के सभागाार में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवसउप जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला परिषद सीईओ ने किया संबोधित, जिले के 60 अधिकारी व कार्मिक सम्मानित

National Voters Day celebrated in Sri BR Mirdha College

National Voters Day celebrated in Sri BR Mirdha College

नागौर. जिले में 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए उसे कैसे सशक्त और जागरूक करें, यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। मतदाता जितना सशक्त, जागरूक व ज्ञानवान होगा, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले एक साल में संपादित की गई लोकतांत्रिक प्रक्रिया हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रही।
निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए जिले में अब तक सभी चुनाव शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हुए हैं। यह नागौर निर्वाचन विभाग में जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक लगे हर अधिकारी व कार्मिक की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी ने कहा कि 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बने’ रखी गई है। सभी कार्मिकों को संकल्पबद्ध होकर इस थीम को धरातलीय स्तर पर साकार करना है। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने कहा कि संविधान की अवधारणा में हमारी क्या भूमिका है, इस पर विचार करने से अधिक संविधान के अनुसार क्रियान्वयन करना अधिक श्रेष्ठ रहता है। प्रत्येक व्यक्ति अपना-अपना कार्य श्रेष्ठता से पूर्ण करें, तभी संविधान की सार्थकता रहती है। समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों व कॉलेज विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। कार्यक्रम संयोजन मोहम्मद शरीफ छींपा ने किया।
ये अधिकारी व कार्मिक हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पंचायतीराज चुनाव-2020 व नगर निकाय चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर 60 अधिकारियों व कार्मिकों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सीईओ ने प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, सैयद सिराज अली जैदी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रूघाराम सेन एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के रामनिवास मारूका, योगेश कुमार, नारायणराम सीरवी, मानाराम पचार, रामदयाल मांझु, हेमन्त उज्जवल, सोहनराम बुगालिया, राजेन्द्र प्रजापत, भागचंद तिवाड़ी, राधाकिशन निम्बड़, अरशद हुसैन, पांचाराम जेठू, नरेन्द्र सोनी, रामपाल, रामेश्वरलाल तांडी, लक्ष्मीनारायण गहलोत, संजय सोनी व मोहम्मद शरीफ छींपा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पर्यवेक्षकों में इंद्रचंद जांगिड़, महावीर प्रसाद शर्मा, उपेन्द्रसिंह, प्रहलादसिंह झोरड़ा, जगदीश, हरनामसिंह, नरसीलाल, राजकुमार, गौरीशंकर, इंद्रजीत चौहान तथा बीएलओ बंशीलाल, सांवरमल, हरिश्वर पंवार, बशीर खान, साले मोहम्मद खान, मुकेश कुमार सैनी, रामनिवास जांगिड़, लालचंद, सवाईदान, ओमप्रकाश बागडिय़ा, योगेश कुमार भार्गव, शक्तिसिंह राठौड़, राजेश, सुनील कुमार, हनुमान सहाय मीणा, चेतनराम बगडिय़ा, ताराचंद जादम, अशोक माली, केवलराम, रामागिरी गोस्वामी, विजय कुमार प्रजापत, गंगाराम, रामकिशोर मीणा, मोहम्मद आरिफ, जाकिर हुसैन, जगदीश प्रसाद गुर्जर, नंदकिशोर रेगर, याकुब अली भाटी, हीराराम व माणकचंद खींची को सम्मानित किया गया।
राठौड़ को पहला ई-एपीक कार्ड
मिर्धा कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले का पहला ई-एपीक कार्ड की प्रति नागौर निवासी विशालसिंह राठौड़ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी व सीईओ ने प्रदान की। इनके अतिरिक्त पांच अन्य मतदाताओं को भी ई-एपीक कार्ड की प्रति अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। भारत निर्वाचय आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-एपिक यानी इलेक्ट्रानिक मतदाता पहचान पत्र प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। इस ई-एपिक कार्ड की सुविधा से अब कोई भी मतदाता अपने मोबाइल पर भी ऑनलाइन स्वयं का मतदाता कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में दिलाई मतदाता शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। एडीएम मनोज कुमार ने कलक्ट्रेट स्टॉफ, सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया ने स्वास्थ्य भवन में, सहायक निदेशक दुर्गासिंह उदावत ने सूचना केन्द्र में स्थानीय स्टॉफ को मतदाता शपथ दिलवाई। वहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्राचार्य इंदुबाला शर्मा ने स्टॉफ व विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो