scriptनवरात्र महोत्सव में किन्नरों के नृत्य ने मचाई धूम | navaraatr mahotsav mein kinnaron ke nrty ne machaee dhoom | Patrika News

नवरात्र महोत्सव में किन्नरों के नृत्य ने मचाई धूम

locationनागौरPublished: Oct 15, 2021 05:29:34 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

चारभुजा चौक में सजे मातरानी के पांडाल में गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

मेड़ता सिटी. चारभुजा चौक पांडाल में नृत्य करती हुई किन्नर।

मेड़ता सिटी. चारभुजा चौक पांडाल में नृत्य करती हुई किन्नर।

मेड़तासिटी. चारभुजा चौक स्थित नवरात्र महोत्सव समिति की ओर से आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के तहत बुधवार रात्रि विभिन्न नवरात्र मंडलियों के साथ मेड़ता के किन्नर समाज के सदस्यों ने मां जगदम्बा को रिझाने के लिए घूमर, गरबा की प्रस्तुतियां दी।
चारभुजा चौक एवं मीरा बाई स्मारक के सामने नवरात्रा के दौरान विभिन्न गरबा मंडलियों ने गरबा की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस बीच आकर्षण का केंद्र रहा किन्नरों की ओर से पहली बार किया गया घूमर। मेड़ता किन्नर समाज की गादीपति गुरु राजकुमारी बाई, मुनी बाई, तारा बाई, हेमा बाई ने माता के पांडाल में जब पहली बार घूमर की प्रस्तुतियों दी तो चारभुजा चौक तालियों की गडगड़़ाहट से गंूज उठा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संदीप चौधरी, उपखण्ड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला मंत्री अभिमन्यु शर्मा, भाजपा शहर मंडल महामंत्री कैलाश जांगिड़, रामेश्वर घांची, मुक्ति लाल नागौरा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश भंवरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कल्पना चौहान, पार्षद श्वेता सोनी, लता भाटी, लीला बोराणा, श्रीकांता मूंदड़ा, नारायण पारीक, श्रीकांत बजाज, श्यामलाल मेहरिया, अभिषेक वैष्णव ने पूजा-अर्चना के साथ किया। नवरात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान व ऋषि भाटी सहित सदस्यों ने अतिथियों का दुपट्टा व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
समापन पर 250 बालिकाओं को दिए पुरुस्कार
नवरात्र महोत्सव समिति अध्यक्ष चौहान ने बताया कि महोत्सव समापन अवसर पर गुरुवार रात्रि अतिथियों की ओर से भामाशाहों के सहयोग से गरबा की प्रस्तुतियां देने वाली अलग-अलग गु्रप की 250 बालिकाओं को स्मृति चिह्न के रूप में आकर्षक उपहार दिए गए। चारभुजा चौक पांडाल में अंतिम दिन तनौट माता सहित गु्रप कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बालिकाओं के लिए किन्नर समाज की गादिपति राजकुमारी बाई ने 5100 रुपए की घोषणा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो