प्रदेश में घट रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व पर चिंतन की आवश्यकता
नागौरPublished: Oct 27, 2022 05:55:21 pm
- राजपूत समाज का स्नेहमिलन समारोह आयोजित


खींवसर के वीर दुर्गादास छात्रावास में आयोजित राजपूत स्नेह मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोग।
खींवसर. नागौर जिले के खींवसर कस्बे के वीर दुर्गादास राठौड़ राजपूत छात्रावास में बुधवार को आयोजित राजपूत समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में वक्ताओं ने समाज के लोगों से दो टूक शब्दों में कहा कि आपस में टांग खिंचाई करने की बजाए समाज को ऊपर उठाने की दिशा में काम करे। आज प्रदेश में समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व घट रहा है। इस पर चिंतन की आवश्यकता है।