खुद ही लिख दिया सुसाइड नोट
हत्यारा युवक शातिर निकला। उसने हत्या करने से पहले खुद ही सुसाइड नोट लिख दिया। फिर हत्या कर शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया। पास ही सुसाइड नोट रख दिया। जिसमें लिखा था कि मैं अपने पति और सास-ससुर से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं। मौके से जुटाए थे साक्ष्य
डीवाईएसपी विक्की नागपाल ने बताया कि गंभीर मामले की जांच के लिए थानाधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात् पुलिस ने मुय आरोपी शाहरूख खान को पकड़ा।
शरीर पर चोट के निशान नहीं छिपा सका
आरोपी ने मामी की हत्या करने के बाद बचने के लिए साजिश रची, लेकिन वो मृतका के शरीर पर हुए चोट के निशान नहीं छिपा सका। हत्या से पहले उसने किसी हथियार से वार किया, जिससे उसके सिर और शरीर पर घाव हो गए थे। कमरे में खून बिखरा पड़ा दिखाई देने के बाद से ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांप लिया था। घर में फैले खून को साफ कर खून से भरे कपड़ों को पास में ही फेंक दिया। फिर पुलिस पहुंची तो रोने का नाटक करने लगा था। स्वयं की हालत खराब बताते हुए हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था।