scriptविद्युत निगम ने लगाए नए ट्रांसफार्मर | New transformer planted by Power Corporatio | Patrika News

विद्युत निगम ने लगाए नए ट्रांसफार्मर

locationनागौरPublished: Jul 05, 2018 05:46:27 pm

Submitted by:

Mohummed Razaullah

बिजली व्यवस्था को सुधारने के प्रयास डिस्कॉम की ओर से जोरों पर

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर/रूण. इन दिनोंं गांव रूण में बिजली व्यवस्था को सुधारने के प्रयास डिस्कॉम की ओर से जोरों पर है। इसी कड़ी में बस स्टेशन पर २५ केवी ट्रांसफार्मर और १६ केवी ट्रांसफार्मर अलग अलग रखे हुए थे और ज्यादा लोड की वजह से बार-बार जल रहे थे। वहीं डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं की मांग को मद्देनजर रखते हुए यहां पर दोनों ट्रांसफार्मर हटाकर इसकी जगह १०० केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास १६ केवी का ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा था मोहल्लेवासियों की मांग पर यहां राईको का बास को अलग-अलग दो हिस्सों में बांटकर यहां पर जलदाय विभाग की डीपी पर एक १६ केवी का नया ट्रांसफार्मर अलग से लगाया गया है। स्थानीय पितलाई नाडी के पास बायांसा मंदिर के सामने ब्राह्मणों का वास में बिजली समस्या को मद्देनजर रखते हुए इसी सप्ताह में २५ केवी का नया ट्रांसफार्मर मोहल्ले वासियों के लिए अलग से रखा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता रामनिवास पिचकिया ने बताया कि गांव में मांग के अनुसार ट्रांसफार्मरों का लोड कम किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवता की बिजली और वोल्टेज कम नहीं मिले। वहीं डिस्कॉम को भी छीजत कम होने का लाभ मिलेगा। इस कार्य में कार्मिक अर्जुन प्रजापत ,मुकेश शर्मा, ईश्वर सिंह शेखावत ,हेमसिंह राठौड़ आदि ने सहयोग किया। वही राईको का बास में अलग से ट्रांसफार्मर लगाने पर मोहल्लेवासियों ने खुशी जताई।
अलग से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की
विद्युत सुधार कार्यक्रम के तहत खातियों का आथुणा मोहल्ले के चंदाराम सुथार ,बलदेवराम,रामदेव,लुकमान, मोहमद रफीक ,इब्राहिम ,रामप्रसाद, इकबालअली और बरकतअली सहित कई विद्युत उपभोक्ताओं ने यहां पर भी एक अलग से ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हुए बताया कि यहां मोहल्ले के पास में १०० केवी का ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है मगर ज्यादा लोड होने की वजह से बार बार ट्रांसफार्मर ट्रिपिंग होना तथा डबल फेस होकर घरों में नुकसान पहुंचना सहित कई समस्याएं आ रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे इस मोहल्ले में २५ से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इसीलिए यहां पर अलग से सिंगलफेस का ट्रांसफार्मर रखने पर समस्या का समाधान हो सकता है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता रामनिवास पिचकिया ने बताया कि इस मोहल्ले की लाइन का तकमीना बनाने के लिए लाइनमैन को कहा जाएगा और उचित समाधान किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो