नागौर

अब नहीं लगेगा जाम, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

सडक़ के पास बने कांटे को माइन्स क्षेत्र के अंदर बनाने का काम शुरू

नागौरNov 30, 2018 / 06:00 pm

Anuj Chhangani

अब नहीं लगेगा जाम, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

तरनाऊ. आमतौर पर नागौर जिले की मातासुख लिग्नाइट परियोजना में लगने वाले जाम से अब ग्रामीणों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। गौरतलब है कि मातासुख कोयला खदान में कोयला लोडिंग के लिए आने वाले ट्रक चालकों की मनमानी से फरड़ोद चौराहे से मातासुख जाने वाली सडक़ पर जाम लगने से आमजन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसी मुद्दे को लेकर राजस्थान पत्रिका द्वारा ग्रामीणों की समस्या को बार-बार प्रकाशित करने पर आरएसएमएमएल ने सुध लेते हुए सडक़ के पास बने कांटे को माइन्स क्षेत्र के अंदर बनाने का प्रस्ताव बनाकर काम शुरू करवा दिया है। फरड़ोद चौराहे से कुचेरा जाने वाली सडक़ पर मातासुख कोयला खदान में लोडिंग के लिए आने वाले ट्रक चालक सडक़ पर ट्रकों को खड़ा कर देते थे जिस कारण आमजन एक ओर जाम के कारण परेशानी में था तो दूसरी ओर कोयला सडक़ पर बिखरने के कारण उसकी डस्ट से भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा था।

व्यवस्थित रहेगा यातायात
आमतौर पर कोयला लोडिंग के लिए आने वाले ट्रक कांटा सडक़ के नजदीक होने से सडक़ पर खड़े रहते थे, क्योंकि कांटा क्षेत्र के पास आरएसएमएमएल की ट्रक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी पर अब नए कांटे के पास ट्रक पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे अब फरड़ोद चौराहे से कुचेरा सडक़ पर ट्रक खड़े नहीं होंगे। नये कांटे के निर्माण को लकर काम शुरू करवा दिया गया है जल्द ही कांटा निर्माण के बाद आमजन को राहत मिल सकेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.