scriptरीट के अभ्यर्थियों से यहां पर भोजन व रहने का नहीं लिया जाएगा पैसा | No money will be taken from REET candidates for food and stay here | Patrika News
नागौर

रीट के अभ्यर्थियों से यहां पर भोजन व रहने का नहीं लिया जाएगा पैसा

Nagaur. रीट अभ्यर्थियों के लिए रहेगी यहां पर नि:शुल्क आवासीय-भोजन व्यवस्था

नागौरSep 21, 2021 / 09:52 pm

Sharad Shukla

No money will be taken from REET candidates for food and stay here

No money will be taken from REET candidates for food and stay here

नागौर. श्री नाथूराम मिर्धा ग्रामोत्थान चैरीटेबल ट्रस्ट मानासर एवं किसान छात्रावास बख्तासागर की ओर से रीट परीक्षा के लिए आने वाले सर्व समाज के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय एवं भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्थाएं की गई है। 25 एवं 26 सितंबर को यह प्रबन्ध पूरी तरह से व्यवस्थित रहेंगे। सचिव अर्जुन लोमरोड ने बताया कि इस बाबत अभ्यर्थियों को 24 सितंबर की शाम तक इन नंबरों पर जानकारी देकर पंजीकरण कराया जा सकता है। इसमें गोरधन भादू,वार्डन नाथूराम मिर्धा छात्रावास- 7607689346, नरसीराम गोरा वार्डन किसान छात्रावास- 7665644647, बृजपाल मण्डा अध्यक्ष- 9460222840, पवन काला- 9413315001, पवन मांजू,सचिव किसान छात्रावास- 9413202245, रामनिवास धेडू,कोषाध्यक्ष ट्रस्ट-9413721015, रामपाल धोलिया- 9414591262, नारायण बरनगांव- 9414971262, हरदेव गारू- 9214977217, प्रह्लाद जाजड़ा- 9414487581, देवेंद्र कुड़ी- 9782191722, अर्जुन लोमरोड़,सचिव नाथूराम मिर्धा ट्रस्ट- 9413169614 नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है।
नागौर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में साढ़े तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
नागौर. 220 केवी जीएसएस नागौर के मैन बस बार पर आवश्यक रखरखाव के कारण 22 सितंबर को सुबह सात बजे से लेकर साढ़े 10 बजे तक इससे जुड़े जीएसएस फीडर्स पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता अर्जुनसिंह ने बताया कि इसमें नागौर शहर के साथ ही इनाणा, कुम्हारी भेड, ढीगसरा, कडलू, बलाया, अमरपुरा, गठीलासर, जोधियासी, श्यामसर, आवलियासर, रोल एवं ताऊसर उपचौकियों से जुड़े सभी 11 केवी फीडर्स पर तय समय तक बिजली नहीं रहेगी। इसके साथ ही 132 केवी जीएसएस जायल से जुड़े सभी 33 केवी फीडर्स पर भी तय समय तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जाएगी।
स्वदेशी जागरण मंच का अर्थ चिंतन का आयोजन 23 से
नागौर के उद्यमी भी कर सकेंगे सहभागिता
नागौर. स्वदेशी जागरण मंच की ओर से वैश्विक अर्थ चिंतन का आयोजन 23 सितंबर से किया जाएगा। इस पर देशव्यापी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, कृषि विशेषज्ञ एवं उद्योगपतियों सहित सामाजिक संगठन से जुड़ी हस्तियां चर्चा करेंगी। जिला संयोजक चतुर्भुज अग्रवाल ने बताया कि आयोजन लगातार तीन दिनों तक चलेगा। इसका शाम को छह बजे से आठ बजे तक सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर पर इस चर्चा का पहला चरण पूर्ण होगा। इसके उपरांत इस चर्चा को महानगरों, प्रांतों की राजधानियों, जिला केंद्रों एवं गांव तक इसे ले जाया जाएगा । इस राष्ट्रीय बहस का उद्देश्य सबकी भागीदारी कराना है। इसमें नागौर के उद्यमी भी सहभागिता कर अपने विचार रख सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो