नागौर

पहले दिन प्रस्तुत नहीं हुआ कोई नामांकन

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरNov 12, 2018 / 09:31 pm

Pratap Singh Soni

मेड़ता सिटी. नामांकन के लिए आवेदन लेने पहुंचे सुवासिया।

मेड़ता सिटी. विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर सोमवार से नामांकन दाखिल कराने की प्रक्रियां शुरू हो गई, मगर मेड़ता में सोमवार को पहले दिन कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं हुआ, केवल चुनाव कार्यालय से नामांकन को लेकर 2 आवेदन पत्र लिए गए। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम हीरालाल मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर सोमवार से नामांकन दाखिल कराने की प्रक्रियां शुरू हो गई। पहले दिन कोई नामांकन प्रस्तुत नहीं हुआ, मगर नामांकन को लेकर चुनाव कार्यालय से दो आवेदन फार्म लिए गए। सुबह 11 बजे डांगावास निवासी बलजीत पुत्र पुखाराम रेगर ने कांग्रेस के नाम से तथा दोपहर बाद अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी खाखडक़ी निवासी कपिल देव पुत्र शिवनारायण ने आवेदन फार्म लिया। अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी 15 नवंबर को आवेदन प्रस्तुत करेंगे। नामांकन प्रस्तुत करने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। प्रत्याशी 19 नवंबर तक नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस बीच 18 नवंबर को अवकाश रहेगा। नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशी के समर्थक बेरिकेट्स से आगे नहीं जा सकेंगे। प्रत्याशी अपने 5 समर्थकों के साथ ही नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।

Home / Nagaur / पहले दिन प्रस्तुत नहीं हुआ कोई नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.