Video : पांच साल बाद भी आरओबी नहीं बनना आपराधिक कृत्य : यूनुस खान
नागौरPublished: Dec 25, 2022 09:33:01 pm
नागौर दौरे पर आए पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान ने राज्य सरकार को बताया विफल


Not becoming ROB even after five years is a criminal act: Yunus Khan
नागौर. नागौर शहर के रेलवे फाटक संख्या सी-61 व सी-64 पर पिछले पांच साल से बन रहे आरओबी के अधूरे निर्माण को लेकर पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री यूनुस खान ने कहा कि यह आपराधिक कृत्य है, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।