नागौर

बच्चे ही नहीं, शिक्षक पहनेंगे ड्रेस कोड

राजस्थान पत्रिका व जिला प्रशासन की संयुक्त अभियान के तहत शैक्षिक हित में लिया फैसला

नागौरJul 10, 2018 / 11:59 am

Sharad Shukla

Nagaur tops the campaign har school model school in Rajasthan

नागौर. राजस्थान पत्रिका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान ‘हर स्कूल मॉडल स्कूल’ के तहत अब कई शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधान व शिक्षक ड्रेस कोड में आने के साथ बदलाव की इबारत लिखने लगे हैं। इसी कड़ी में निकटवर्ती भदाणा गांव के सेठ तुलसीराम गिलड़ा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हो गया हैं। विद्यालय के संस्था प्रधान व शिक्षकों ने बदलाव के सभी 10 सूत्रों पर अमल करते हुए ड्रेस कोड में आने का फैसला लिया है। नामांकन अभियान में मिली सफलता के बाद विद्यालय में सोमवार को हुई बैठक में इस पर सर्व सम्मति जताई गई। अभियान के दौरान विद्यालयों का रंग भी निखरने लगा है। जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षकों के ड्रेस कोड में आने के साथ ही शैक्षिक माहौल में बदलाव आया है। विद्यार्थी शिक्षकों को ड्रेस कोड में देखकर खुद अनुशासन के रंग में ढलने लगे हैं। सेठ तुलसीराम गिलड़ा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भदाणा के संस्था प्रधान जेठाराम बागडिय़ा बताया कि दो- तीन दिन में उन सहित सभी शिक्षक ड्रेस कोड में आ जाएंगे। ड्रेस कोड में आने पर निश्चित रूप से विद्यालय का न केवल वातावरण बदलेगा, बल्कि बच्चों को एक बेहतर माहौल भी मिलेगा।
गाजे-बाजे से निकली प्रवेशोत्सव रैली
सोमवार को विद्यालय की प्रवेशोत्सव रैली गाजे-बाजे के साथ निकली। रैली में करीब पांच सौ बच्चे शामिल थे। सभी के हाथों में शैक्षिक जागरुकता के श्लोगन शिक्षा का संदेश दे रहे थे। रैली को संस्था प्रधान जेठाराम बागडिय़ा ने हरी झंडी दिखाई। रैली पंचायत समिति अटल सेवा केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, बस स्टैंड, लुहारबास, मेघवाल बस्ती, बाना का चौक, जैन मंदिर, बाना की पोल, पुरानी स्कूल आदि मार्गों से गुजरी। इसके बाद स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुतियां दी। इसमें रैली प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा, संयोजक रामविलास, सरिता गर्ग, प्रकाश कुमारी, बीना लक्ष्मीनारायण सोनी, सुनीता चौहान, किरण शर्मा, मुनमुन गहलोत, सोहनलाल कटारिया आदि शामिल थे।

Home / Nagaur / बच्चे ही नहीं, शिक्षक पहनेंगे ड्रेस कोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.