scriptNow 26.84 lakh voters in the Naguar district, 2510 polling stations | नागौर जिले में अब 26.84 लाख मतदाता 2510 मतदान केन्द्रों पर डालेंगे वोट | Patrika News

नागौर जिले में अब 26.84 लाख मतदाता 2510 मतदान केन्द्रों पर डालेंगे वोट

locationनागौरPublished: Nov 10, 2023 12:55:20 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने कहा - स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे विधानसभा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 अक्टूबर तक जोड़े गए मतदाताओं के नाम के बाद अब नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले की दस विधानसभाओं में कुल 26 लाख 84 हजार 763 मतदाता हो गए हैं। जिले में कुल 2510 मतदान बूथ बनाए गए हैं। 24 नवम्बर को मतदान दल रवाना होंगे, जिसमें नागौर जिले की पांच विधानसभाओं के दल नागौर जिला मुख्यालय के मिर्धा कॉलेज से तथा डीडवाना कुचामन जिले की पांच विधानसभाओं के दल डीडवाना जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। सभी दस सीटों की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर ही होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.