नागौरPublished: Nov 10, 2023 12:55:20 pm
shyam choudhary
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने कहा - स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से करवाए जाएंगे विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 27 अक्टूबर तक जोड़े गए मतदाताओं के नाम के बाद अब नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले की दस विधानसभाओं में कुल 26 लाख 84 हजार 763 मतदाता हो गए हैं। जिले में कुल 2510 मतदान बूथ बनाए गए हैं। 24 नवम्बर को मतदान दल रवाना होंगे, जिसमें नागौर जिले की पांच विधानसभाओं के दल नागौर जिला मुख्यालय के मिर्धा कॉलेज से तथा डीडवाना कुचामन जिले की पांच विधानसभाओं के दल डीडवाना जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। सभी दस सीटों की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर ही होगी।