scriptअब बच्चे कम्प्यूटर से कर सकेंगे पढ़ाई | Now children can study with computer | Patrika News

अब बच्चे कम्प्यूटर से कर सकेंगे पढ़ाई

locationनागौरPublished: Aug 24, 2021 10:03:04 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. सोलह विद्यालयों में कंप्यूटर लैब होंगे स्थापित

Now children can study with computer

Now children can study with computer

नागौर. विधायक द्वारा राशि स्वीकृत नागौर विधानसभा में कंप्यूटर लैब से वंचित 16 विद्यालयों में कंप्यूटर में स्थापित होगी । इन 16 विद्यालयों में अब आईटीसी कंप्यूटर लैब के माध्यम से विद्यार्थी स्मार्ट कक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे । 2 साल कोरोना वायरस कारण से हुए नुकसान के बाद अब आधुनिक तकनीक से विद्यालय विद्यार्थियों को अध्ययन में लाभ प्राप्त होगा । नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने जनप्रतिनिधियों व शिक्षाविदों की मांग व आग्रह पर नागौर विधानसभा के 16 विद्यालयों के निमित्त विधायक मद से राशि स्वीकृत की है । राज्य सरकार की 75 अनुपात 25 की योजना के तहत विधायक मद से प्रत्येक विद्यालय के लिए ?75750 की राशि स्वीकृत की गई है । इस प्रकार नागौर विधानसभा के 16 विद्यालयों के लिए विधायक मद से 12 लाख 12 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित की जा सके । इन विद्यालयों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरणगांव , छीला , डूकोसी , सींगड़ , भवाद , सींगड़ नंबर दो , सुखवासी , राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढ़ाकोरिया , थलांजू , जाखाणिया , भदवासी , मुंडासर , बूकर्मसोता , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनिया की ढाणी चूंटीसरा , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलाय व सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर शामिल है ।
झूलेलाल महाराज का ज्योति विसर्जन
नागौर. संजय कॉलोनी स्थित झूलेलालजी का मंदिर में पिछले 40 दिनों से रखे झूलेलाल के चालिया का समापन समारोह मंगलवार को हुआ। समिति के अध्यक्ष मोतीराम खेतानी के बताया झूलेलाल जी महाराज को प्रसन्न करने के लिए सिंधी समाज के की ओर से चालीसा उत्सव रखा गया। इसमें सिंधी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढकऱ के भाग लिया। देश को भयंकर बीमारी से लोगों के स्वास्थ्य कामना के लिए यह चालीसा रखा गया। संध्या काल में झूलेलाल महाराज की आरती में महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया। महा आरती के बाद झूलेलाल महाराज को भोग लगाने के साथ ही झूलेलाल महाराज का ज्योति विसर्जन जड़ा तालाब में किया गया। झूलेलाल महाराज आरती की गई। लक्ष्मी देवी शिल्पा, रजनी, मीर,ा कविता आदि सिंधी समाज की महिलाओं ने झूलेलाल महाराज से सभी के कल्याणार्थ प्रार्थना की। अर्चन पंडित शिवशंकर शास्त्री ने ने कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो