scriptअब बच्चों के ईमेल आईडी पर आएंगी सरकारी योजनाओं की जानकारी | Now information about government schemes will come on children's email | Patrika News

अब बच्चों के ईमेल आईडी पर आएंगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

locationनागौरPublished: Dec 09, 2019 10:19:08 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika latest newsरा जकीय शिक्षण संस्थानों में बच्चों के मेल आईडी पर आएंगी राजकीय योजनाओं की जानकारी. Nagaur patrika latest news

Now information about government schemes will come on children's email

Now information about government schemes will come on children’s email

nagaur patrika latest news. नागौर. सरकारी स्कूलों में डिजिटल युग शुरू हो गया है। स्कूल के सभी बच्चों की ईमेल आईडी बनेगी। इस आईडी पर सरकार की ओर से बच्चों के हित में जारी हर महत्वपूर्ण सूचना पहुंचेगी। इसके लिए पहले चरण में आईसीटी वाले विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के ई मेल आईडी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
ड्रापिंग रियेक्टर व एलटीलेस कनेक्शन रोकेगा बिजली चोरी

आईसीटी की सुविधाएं वाले स्कूलों के बच्चों की ई मेल आईडी बन जाएगी। इसके बाद पासवर्ड के साथ इसकी सूची निदेशालय भेजी जाएगी। जहां से एक निजी कंपनी के साथ सरकार को पहले से ही एमओयू हुआ है, वहां पर भेजे जाएंगे। इससे बच्चे का रजिस्टे्रशन हो जाएगा। बाद में मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली के दीक्षा पोर्टल और राज्य सरकार के राइस पोर्टल से ई कंटेंट मेल पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। साथ ही विभिन्न विषयों के क्यूआर कोड दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थी स्वयं किसी विषय में िक्यू आर कोड को स्केन कर कंटेंट प्राप्त कर सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे बच्चों की मेल बनाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इससे डिजिटल की थीम पर ई कंटेन्ट उपलब्ध कराने की योजना के तहत तेजी से काम हो सकेगा।
इनका कहना है….
सभी बच्चों की मेल आईडी बनाए जाने के निर्देश निदेशालय से मिल चुके हैं। इस संबंध में जिले के शिक्षण संस्थानों को अवगत कराया जा चुका है।
संजय सेंगर, जिला शिक्षाधिकारी, नागौर
बिजली विभाग भी हैरान इन बिजली चोर गांवों से…!

ठेंगे पर शिक्षा विभाग, नहीं मानेंगे शिविरा पंचांग
नागौर. निजी शिक्षण संस्थानों ने शिक्षा विभाग के निदेशालय के निर्देशों को ठेंगा दिय है। निजी विद्यालयों की ओर से दस बजे के पहले से ही स्कूलों को खोलकर बेखौंफ विभागीय निर्देशों को तार-तार करने में लगे हुए हैं। इनकी हठधर्मिता की वजह से छोटे बच्चों को सर्द हवाओं में ठिठुरते हुए मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है।
जिले के प्रभारी मंत्री ने लगाई वायदों की झड़ी

जबकि विभागीय शिविरा में स्पष्ट तौर पर स्कूलों के खोलने का समय सुबह दस बजे से चार बजे तक का घोषित किया हुआ है। राजस्थान पत्रिका की ओर से शुक्रवार को हुई हड़ताल में अहिंसा सर्किल, पुराना हॉस्पिटल के सामने नया दरवाजा एवं हनुमानबाग आदि क्षेत्रों में ठिठुरते, कंपकपाते बच्चे स्कूल जाते नजर आए। इस संबंध में जिले के शिक्षाधिकारियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि किसी ने शिकायत तो नहीं की है, फिर भी जांच करा लेंगे। . nagaur patrika latest news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो