पुलिस के अनुसार इन्दोकली जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित खेत में अवैध अफीम की खेती करते प्रहलादराम जाट ( 43) पुत्र मांगीलाल निवासी रूण के कब्जा काश्त सुदा खेत से अवैध अफीम पोस्त के कुल 1970 पौधे जप्त किए। उनका कुल वजन 245.200 किलोग्राम है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। मूण्डवा थानाधिकारी रिछपाल सिंह प्रकरण की जांच करेंगे।
ये रहे टीम में शामिलकार्रवाई करने पहुंची टीम में हैडकांस्टेबल सीताराम बिश्नोई, हैडकांस्टेबल लालाराम गुणपाल, कांस्टेबल बलदेवराम, लोकेश, राजुराम, जितेन्द्र, राजेश व चालक सुरेन्द्र शामिल थे। गेहूं और इसबगोल के साथ बोई हुई थी खेतीपुलिस के अनुसार आरोपी किसान ने अपने खेत में गेहूं व इसबगोल बो रखी थी। उसके बीच उसने अफीम की अवैध खेती कर रखी थी। पानी के डैम के पास अफीम के पौधे अवैध रूप से उगाए गए थे। जिन्हें कुचेरा पुलिस ने शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए जब्त कर आरोपी को गिरफतार किया।
मारपीट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- आठ माह से चल रहा था फरार खींवसर. घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आठ माह से फरार चल रहे आरोपी को खींवसर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बुढ़ी अर्जुनपुरा निवासी राजूराम पुत्र हुक्माराम लुहार के खिलाफ गत १० जुलाई को पुलिस थाने में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। लेकिन आरोपी राजूराम पिछले आठ माह से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।