scriptcorona fight: अब अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं, फोन पर मिलेगा परामर्श | Now is no need to go to the hospital, you will get counseling on phone | Patrika News
नागौर

corona fight: अब अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं, फोन पर मिलेगा परामर्श

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जारी की हेल्प लाइन, मरीज निशुल्क ले सकेंगे लाभ

नागौरMar 31, 2020 / 08:41 pm

Jitesh kumar Rawal

demo image

demo image

नागौर. लॉक डाउन में हल्की सी बीमारी में अस्पताल जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके लिए विभिन्न विशेषज्ञों की सेवाएं फोन पर ही निशुल्क उपलब्ध रहेगी। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की नागौर शाखा ने इस सम्बंध में पहल की है। लोगों को फोन पर ही आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई जाएगी।
एनएमओ के सचिव डॉक्टर अपूर्व कौशिक ने बताया कि महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन कर रखा है। छोटी-मोटी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल जाना भारी पड़ रहा है। संक्रमण का डर भी रहता है। आमजन को अस्पताल न जाना पड़े इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से आमजन को निशुल्क परामर्श व दवा बताई जा सकेगी।
एनएमओ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि आमजन को छोटी-मोटी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान न होना पड़े। इसमें सत्रह डॉक्टर्स की टीम चिकित्सकीय सेवाएं देगी।

इस तरह चलेगा परामर्श व समय
फिजिशियन डॉ. केके शर्मा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक मोबाइल नम्बर-9950150050 पर, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएल भूतड़ सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक 9414495814 पर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप गुप्ता किसी भी समय 9414116722 पर, फिजिशियन डॉ. अपूर्व कौशिक सुबह 8 से 9 व शाम 4 से 6 बजे तक 9461132838 पर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप राणा सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक 9414327167 पर, जनरल फिजिशियन डॉ. कन्हैयालाल पंवार किसी भी समय 9983641703 पर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सेठिया सुबह 11 से दोपहर दो बजे व शाम 6 से 8 बजे तक 9414350099 पर, सर्जन डॉ. प्रवीन प्रजापत सुबह 11 से 12 तक 9414176595 पर, ईएनटी डॉ. केवलराम गौड़ दोपहर एक से तीन बजे तक 9414269908 पर, फिजिशियन डॉ. बीएल बिस्सु शाम 5 से 7 बजे तक 9031315353 पर, फिजिशियन डॉ. सुरेश विश्नोई सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक 94144844681 पर, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. अमित राठी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक 8696904756 पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोज राठी सुबह 11 से 12 बजे तक 8696904749 पर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रामसुख शाम 6 से 7 बजे तक 8696183917 पर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश प्रजापत हर समय 9414076595 पर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सारस्वत सुबह 10 से 12 बजे तक 8290466399 पर व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित पुरोहित हर समय 9414390109 नम्बर पर परामर्श देंगे।

Home / Nagaur / corona fight: अब अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं, फोन पर मिलेगा परामर्श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो