Nagaur patrika news. अब व्यापारी आसानी से करा सकेंगे अपने सामानों की बुकिंग
Nagaur patrika. रेलवे ने लागू की एडवांस मे पार्सल स्पेस बुक
-निर्धारित समय से बुकिंग कराने की उद्यमियों को मिली सुविधा, निस्त कराने पर राशि लौटाने का प्रावधान भी

नागौर. व्यवसायियों के लिए खुशखबरी है। अब रेलवे ने उद्यमियो की मांग पर एडवांस में पार्सल स्थान स्पेस बुक करने की योजना लागू कर दी है। फलस्वरूप व्यापारी अब रेलवे पार्सल सेवा से अपने माल को भेजने व मंगाने के लिये ट्रेन में एडवांस में स्थान बुक करके निश्चित दिन पर पार्सल का आवागमन सुनिश्चित कर रहें हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया जोधपुर से बाहर माल भेजने वाले उद्यमियों ने इस में रूचि दिखाते हुए तथा रेलवे मंत्रालय की योजना का लाभ उठाते हुए पार्सल भेजने के लिए एडवांस स्थान बुक कराया है। व्यापारियों द्वारा इस योजना का लाभ उठाते हुए गाड़ी संख्यारू 02386 जोधपुर से हावड़ा में 2 एवं 3 के सभी फेरो में अभी से ही बुकिंग करा ली गई है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि योजना के तहत व्यापारी पैसेंजर गाडियों के साथ संलग्न लगेज वान एवं समयबद्ध विशेष पार्सल ट्रेन मे पार्सल वान एडवांस मे बुक करवा सकते है।बुक कराते समय कुल माल भाड़ा का 10 प्रतिशत अग्रिम जमा करवाकर अधिकतम 120 दिनों के लिए यह सुविधा ली जा सकती है। माल भाड़ा की शेष राशि गाड़ी के निर्धारित समय से 72 घंटे पूर्व मे जमा करवानी होगी। योजना को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये निर्धारित 72 घंटे पूर्व बुकिंग कैंसिल करवाने पर 50 प्रतिशत अग्रिम राशी का रिफंड करनाए प्रशासनिक आधार पर यदि गाड़ी का संचालन निरस्त हो जाता है, तो पूरी अग्रिम राशी रिफंड करनाए आदि का प्रावधान भी किया गया है।इससे रेलवे को फायदा भी होने लगा है। बुकिंग के लिए संबंधित जगहों के नंबर भी दिए गए हैं। इसमें बाड़मेर के िलए 9001198979 एवं जैसलमेर के लिए 9001198981 पर तथा भगत की कोठी के लिए 98295.75673 पर संपर्क कर पॉसल से संबंधित जानकारी की जा सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज