VIDEO...अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित सेवाओं की पट्टिका लगानी पड़ेगी बाहर
नागौरPublished: Jan 16, 2023 10:15:25 pm
Nagaur. पोषाहार आपूर्ति की गड़बड़ी के संबंध में व्यापक स्तर पर मामले सामने आने के बाद भी मुख्यालय ने लिया फैसला
अब सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो को अनिवार्य रूप से लगानी पड़ेगी यह पट्टिका नहीं, तो फिर हो जाएगी कार्रवाई


Now plaques of services operated in Anganwadi centers will have to be put outside
नागौर. अब आंगनबाड़ी में संचालित सेवाओं की सूची भी केन्द्रों के बाहर चस्पॉ करनी पड़ेगी। इसमें आंगनबाड़ी में दी जाने वाली समस्त सेवाओं के संचालन का पूरा अंकन किया जाएगा। इस संबंध में आईसीडीएस के उपनिदेशकों को मुख्यालय से फरमान मिल चुका है। उपनिदेशक की ओर से भी इस संबंध में परियोजना अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कहा गया है कि इसकी पालना परियोजनावार जल्द करा लें। बाद में इसकी जांच की कराई जाएगी। जांच में यदि बिना सेवा सूची अंकन की कोई आंगनबाड़ी केन्द्र मिली तो इसके लिए संबंधित परियोजना केन्द्र के अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के बाहर इसमें संचालित सेवाओं की पट्टिका आदि नहीं लगाई जाती थी, लेकिन जायल, परबतसर, डेगाना एवं कुचामनसिटी आदि परियोजना क्षेत्रों मेें एसीबी की जांच में करोड़ों की पोषाहार गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद विभागीय स्तर पर यह फैसला लिया गया।