अब पढ़ाई नहीं होगी बाधित, टीचर नहीं होने पर वीडियो से होगी पढ़ाई
नागौरPublished: Nov 04, 2023 09:47:59 pm
- शिक्षकों की किल्लत या गैरहाजिरी में बच्चों को पढ़ाएगी वीडियो क्लास
-नवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के सभी विषयों के कोर्स की हार्ड पहुंची 773 स्कूलों में
-सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई सुधारने की पहल
-अब स्कूल में कोई पीरियड नहीं रहेगा खाली ना ही बच्चे मचा सकेंगे उधम


शिक्षकों की किल्लत या फिर उनकी गैर हाजिरी में अब सरकारी स्कूल के बच्चे ना खाली बैठ पाएंगे ना ही उधम मचाएंगे। विषय कोई भी हो, बच्चों को वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी।
नागौर. शिक्षकों की किल्लत या फिर उनकी गैर हाजिरी में अब सरकारी स्कूल के बच्चे ना खाली बैठ पाएंगे ना ही उधम मचाएंगे। विषय कोई भी हो, बच्चों को वीडियो के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में यह व्यवस्था की जा रही है।