scriptअब चपरासी को नींद आने पर भी बज उठेगी घंटी | Now the peon will wake up after sleeping | Patrika News

अब चपरासी को नींद आने पर भी बज उठेगी घंटी

locationनागौरPublished: Oct 16, 2018 06:11:48 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

रूण के सरकारी स्कूल में लगाई ऑटोमैटिक घंटी

Roon news

अब चपरासी को नींद आने पर भी बज उठेगी घंटी

नागौर/ रूण. कस्बे की सेठ जुगराज कटारिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधन ने नवाचार करते हुए इस ऑटोमैटिक घंटी लगी है, जिसका सोमवार को शुभारंभ किया। क्षेत्र के स्कूलों में सबसे पहले लगी इस घंटी को देखने कई स्कूलों के संचालक पहुंच रहे हैं। शारीरिक शिक्षक राजेंद्रसिंह ने बताया अक्सर स्कूलों में पुरानी घंटी को हर पीरियड में बजाना पड़ता था और कई बार चपरासी को नींद का झोंका आने पर घंटी नहीं बजने से पीरियड छोटा या बड़ा हो जाता था। ऐसे में नई तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रधानाचार्य सतारखान व स्कूल स्टाफ के प्रयास से इस स्कूल में ऑटोमैटिक घंटी लगाई गई है। इससे पीरियड खत्म होने पर अपने आप घंटी बजेगी। इस घंटी से दो -तीन स्पीकर दूर-दूर तक तार के माध्यम से लगाए गए हैं। उसकी आवाज पूरे स्कूल परिसर में सुनाई देती है। घंटी में शिक्षा सत्र के पूरे एक साल के स्कूल पीरियड की टाइम फिंडिंग की हुई है। छुट्टी के दिन यह घंटी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इसमें बिजली, बैटरी व इनवर्टर से भी चलने का सिस्टम लगा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बहुत ही कम कीमत की इस ऑटोमैटिक घंटी को लगाने के बाद चपरासी एक काम कम हो गया है। वह स्कूल के दूसरे कार्यों में सहयोग दे सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो