Nagaur. अब अवकाश प्राप्त शिक्षक भी राजकीय विद्यालयों में पढ़ाएंगे बच्चों को
-स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विद्या संबल योजना के तहत सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों को अस्थाई तौर पर रखे जाने का खोला रास्ता, गेट फेकल्टी के तौर शिक्षकों को स्कूलों में लगाएगा विभाग, 26 फरवरी तक मांगे ऐसे शिक्षकों से आवेदन
नागौर
Updated: February 20, 2022 09:29:14 pm
नागौर. शिक्षा विभाग के स्कूलों से सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त चल रहे पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को लगाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विद्या संबल योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के सरकारी विद्यालयोंं में शिक्षकों यथा व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदों पर सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाये जाएगें। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक छात्र लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों सूचना 21 फरवरी को सीडीईओ कार्यालय में चस्पा की जाएगी।
26 फरवरी तक कर सकेगें आवेदन
संस्थापन प्रभारी राधेश्याम रांकावत ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत अथवा मूल पद भरने तक लगाया जाएगा। 65 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत कार्मिक ही पात्र होगें। वही महात्मा गांधी विद्यालयों के रिक्त पदों पर महात्मा गांधी विद्यालय के निर्धारित मानदण्ड की योग्यता रखने वाले सेवानिवृत शिक्षक ही आवेदन कर सकेगें। पात्र सेवानिवृत शिक्षक 26 फरवरी तक संबंधित विद्यालय में आवेदन कर सकेगें।
प्रति घंटे के हिसाब से मिलेगा मानदेय
संस्थापन प्रभारी रांकावत ने बताया कि सेवा नियमों अनुसार योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों का मानदेय प्रति घंटा के हिसाब से दिया जाएगा। कक्षा 1 से 8 हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 300 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 21000 रूपए मासिक, कक्षा 9 से 10 हेतु गैस्ट फैकल्टी के लिए 350 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 25000 रूपए मासिक एवं कक्षा 11 से 12 के लिए 400 रुपए प्रति घण्टा अधिकतम 30000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।
इनका कहना है...
शिक्षा विभाग के राजकीय स्कूलों में चल रहे पदों पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को गेस्ट फेकल्टी के तौर पर लगाया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। शिक्षकों के लगने से विद्यालय में रिक्त पदों के भरने के साथ ही विद्यार्थियों को भी इसका बेहतर फायदा मिलेगा।
राजेन्द्र शर्मा, सीडीईओ, समसा शिक्षा विभाग नागौर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें