scriptनागौर में अब पेड़ देंगे कोरोना बचाओ का संदेश | Now trees will give Corona Bachao message in Nagaur | Patrika News

नागौर में अब पेड़ देंगे कोरोना बचाओ का संदेश

locationनागौरPublished: Jul 07, 2020 08:51:43 pm

Submitted by:

shyam choudhary

जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पेड़ पर लगाई कोरोना जागरुकता की तख्ती

now Trees will give Corona Bachao message in Nagaur

now Trees will give Corona Bachao message in Nagaur

नागौर. ‘बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार’, ‘मुंडे माथे मास्क लगाओ, कोरोना ने दूर भगाओ’, ‘बिना मॉस्क बाहर न जाएं’, ‘सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें’, ‘हाथ नहीं मिलाएं’ एवं ‘नमस्ते अपनाएं…’ सरीखे कोरोना से बचाव व रोकथाम संबंधी जागरुकता संदेश जिला कलक्ट्रेट के गांधी उद्यान में हरे दरख्तों पर लगी तख्तियों पर सोमवार को पढऩे को मिले।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस नवाचार की शुरुआत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार शर्मा ने की। कलक्टर व एडीएम ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष स्थित हरे पेड़ के तने पर कोरोना से बचाव का संदेश लिखी तख्ती लगाई। इसके बाद यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक दुर्गासिंह उदावत, नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक सुरमयी शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार महेन्द्रसिंह, स्वयंसेवक हरेन्द्र ग्वाला व मुकेश कड़ेला ने भी कोरोना जागरुकता संदेश लिखी तख्तियां गांधी उद्यान में विभिन्न पेड़ों पर लगाई।
कोरोना से बचाव व रोकथाम को लेकर जागरुकता संदेश लिखी ये तख्यितां पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेहरू उद्यान सहित जिला मुख्यालय पर विभिन्न जगह हरे दरख्तों पर लगाई जाएंगी। गौरतलब है कि 21 जून से लेकर 7 जुलाई तक चले इस जागरुकता अभियान के तहत कठपुतली नृत्य, फरिश्ते एकल नाट्य अभिनय, रंगोली, शपथ, सेल्फी कार्यक्रम, प्रदर्शनी, वाहन रैली, रोडवेज बसों पर विनाइल स्टीकर लगाने तथा वॉल पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी 31 जुलाई तक टाउन हॉल में रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो