सडक़ हादसे में घायल नर्सिंग ऑफिसर की मौत, आरोपी नहीं पकड़ा तो आज कार्य का बहिष्कार
नागौरPublished: Feb 11, 2023 09:53:35 pm
- जेएलएन अस्पताल के चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों ने जताया रोष, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
नागौर. सड़क हादसे में घायल जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वरलाल गोदारा (45) ने शुक्रवार को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के साथ जिलेभर के नर्सिंकर्मी आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे।


सड़क हादसे में घायल जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर रामेश्वरलाल गोदारा (45) ने शुक्रवार को जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वहां जिला कलक्टर पीयूष समारिया को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि वहां से भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। ज्ञापन में शनिवार सुबह तक आरोपी को नहीं पकड़ा गया तो जेएलएन अस्पताल के चिकित्सक-नर्सिंगकर्मी ही नहीं पैरामेडिकल व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस बाबत पीएमओ को भी जानकारी दी गई। इस पर पीएमओ ने कलक्टर को भी पत्र लिखा।