नागौरPublished: Oct 17, 2023 07:45:04 am
santosh Trivedi
गौ तस्करी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोमवार को वायरल क्या हुआ उसने नागौर पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। मुश्किल तब और बढ़ गई जब कुछ संगठनों के लोग सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे।
नागौर। गौ तस्करी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोमवार को वायरल क्या हुआ उसने नागौर पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। मुश्किल तब और बढ़ गई जब कुछ संगठनों के लोग सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई कर इस झूठे वीडियो/शिकायत की पोल खोलते हुए मेरठ निवासी आरिफ (42) को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ खुद गौ तस्कर है और हरियाणा में इस आरोप में जेल भी जा चुका है।