scriptObjectionable video of cow smuggling goes viral In Nagaur | गौ तस्करी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूरे दिन इस झूठ ने पुलिस की कराई परेड, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

गौ तस्करी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पूरे दिन इस झूठ ने पुलिस की कराई परेड, आरोपी गिरफ्तार

locationनागौरPublished: Oct 17, 2023 07:45:04 am

Submitted by:

santosh Trivedi

गौ तस्करी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोमवार को वायरल क्या हुआ उसने नागौर पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। मुश्किल तब और बढ़ गई जब कुछ संगठनों के लोग सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे।

nagaur_police.jpg

नागौर। गौ तस्करी का एक आपत्तिजनक वीडियो सोमवार को वायरल क्या हुआ उसने नागौर पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। मुश्किल तब और बढ़ गई जब कुछ संगठनों के लोग सदर थाना पुलिस के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई कर इस झूठे वीडियो/शिकायत की पोल खोलते हुए मेरठ निवासी आरिफ (42) को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ खुद गौ तस्कर है और हरियाणा में इस आरोप में जेल भी जा चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.