पुलिस की डीजे पर सख्ती, दिखने पर सीज
नागौर. डीजे वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। ये दिखते ही सीज किए जा रहे हैं। तीज-त्योहार के साथ अन्य आयोजन में फिलहाल इस पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। इस संबंध में डीजे मालिकों को भी आगाह कर दिया गया है। बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसके साथ रमजान के साथ नवरात्र/रामनवमी भी है, ऐसे में पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम कर रही है। मारोठ में शुक्रवार को तीन डीजे जबकि लाडनूं में एक डीजे जब्त किया गया। इससे पहले मूण्डवा समेत अन्य इलाकों में भी इन्हें सीज किया गया है।
एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। डीजे वाहन घूमने अथवा सार्वजनिक स्थान खड़े होने पर सीज किए जा रहे हैं। जुगाडऩ़ुमा अथवा मानव जीवन पर खतरा उत्पन्न करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है। बताया जाता है कि डीजे बजाने पर अघोषित रोक के साथ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। आपत्तिजनक नारे/गाने के अलावा किसी भी तरह की गड़बड़ करने वाले डीजे पर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सभी डीजे वालों को पुलिस ने आगाह कर दिया। किसी भी हाल में डीजे दिखने पर कोई राहत नहीं दी जा रही।