राजमार्ग पर ट्रेलर-बस भिड़ंत में डेढ़ दर्जन घायल
नागौरPublished: Feb 20, 2023 11:27:31 pm
-जोधपुर रोड पर खरनाल-भाकरोद के बीच हुआ हादसा
-चार-पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी
- बस जोधपुर से नागौर आ रही थी


राजमार्ग पर ट्रेलर-बस भिड़ंत
नागौर. जोधपुर रोड पर भाकरोद के समीप सोमवार की शाम एक ट्रेलर व लोक परिवहन बस के बीच भिडंत हो गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि चार-पांच को मामूली चोटें आई। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना के बाद राजमार्ग पर करीब तीन घंटे आवागमन बाधित रहा।
पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब पांच बजे जोधपुर रोड पर मंदिर वाला होटल के पास हुआ। बस जोधपुर से नागौर आ रही थी, जबकि ट्रेलर जोधपुर जा रहा था। आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद बस में बैठी सवारियां चिल्लाने लगी। सुरेंद्र भाकल समेत आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए और खींवसर थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अशोक बिसु मय टीम मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा ने भी हालात का जायजा लेकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के निर्देश दिए। बस में डीडवाना से आ रहे घायल राजकुमार ने बताया कि बस सामान्य स्पीड पर थी, सामने से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी।
ये हुए घायल