ब्लैकमेल कर बलात्कार करने के आरोप में एक गिरफ्तार
नागौरPublished: Oct 08, 2023 12:47:10 pm
महिला के नए फोन को चालू करने के नाम पर उसकी आईडी पासवर्ड से फोटो निकाल कर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल


लाडनूं. स्थानीय पुलिस द्वाराबलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी
लाडनूं. स्थानीय पुलिस ने बतात्कार और फोन पर पीड़िता को धमकियां देने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश कुमार बाजिया (27) पुत्र किसनाराम बाजिया निवासी देहर का बास, थाना नेछवा, जिला सीकर को पाली जिले के बर से किया दस्तयाब कर यहां लाया गया। वारदात के लिए प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त किया है। थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय निवासी पीड़िता एक महिला ने एफआईआर प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी महेश कुमार से गांव आने जाने के कारण पहचान हो गई थी। उसका मोबाइल खराब होने पर उसने नया मोबाइल लिया, जिसे चालू करने के लिए आरोपी महेश कुमार को वह फोन दिया। उसने महिला के फोन में जीमेल आईडी डालकर उस फोन को चालू कर दिया। परन्तु उस फोन के वाट्सअप व जीमेल की आईडी व पासवर्ड उसने अपने पास रख लिए और आरोपी महेश कमार ने उसकी आईडी को खोलकर उसमें डाली फोटोज अपने मोबाइल पर ले ली। इसके बाद फोन पर धमकी दी कि उसने उसके साथ अवैध संबंध नहीं बनाए तो उसके फोटो वायरल कर देगा। इसके बाद आए दिन वह उसे तंग व परेशान करने लगा। फिर एक दिन उसके घर आया तब मेरे पति मजदूरी के लिए बाहर गये हुए थे। मैं घर पर अकेली थी, तो नशीला जूस पिला कर बेहोश करके उसने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। होश में आने पर उसने आरोपी को मना किया तो भी उसने फिर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया और धमकी देकर गया। इसके बाद कई बार डरा-धमका कर उसके साथ गलत काम करता रहा। उसने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए और वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लगा। इसका प्रकरण दर्ज करके पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।