ऑनलाइन कला उत्सव, विद्यार्थियों ने दिखाया उल्लास
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 147 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, नौ श्रेणी की प्रतियोगिताएं

नागौर. समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव का आयोजन रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इसमें नौ अलग-अलग श्रेणी की प्रतियोगिताओं में जिले से कुल 147 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उदघाटन सहायक परियोजना समन्वयक रामदेव सिंह पूनियां व कार्यक्रम अधिकारी भगानाराम ने किया।
समग्र शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी पवनकुमार मांजू ने बताया कि जिला स्तरीय ऑन लाइन कला उत्सव में संगीत गायन शास्त्रीय संगीत छात्र वर्ग में गजेन्द्र भांभू बालसमंद लाडनूं व छात्रा वर्ग में गुड्डी भडाणा नागौर प्रथम रहे। पारम्परिक लोक गीत में रोहित दमामी सिंघाणा डीडवाना व अनामिका बालिया डीडवाना, संगीत वादन शास्त्रीय संगीत में प्रीतम भट्ट सेकिलाका नागौर व खुशी पुनियां बालसमंद लाडनूं, पारम्परिक लोकगीत में सुनील छपारा लाडनूं व नंदू राजलिया नावां, शास्त्रीय नृत्य छात्रा वर्ग में कंचन शर्मा फिरवासी लाडनूं, लोक गीत नृत्य में लोकेश माली बडू परबतसर व हर्षा वैष्णव डीडवाना, दृश्य कला द्विआयामी में अभिषेक प्रजापत लिचाना व नसीबा जालसू नानक डेगाना, स्थानीय खिलौने व खेल प्रतियोगिता में जितेन्द्र महला लिचाना नावां व रेणू स्वामी मंगलपुरा कुचामन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा, मनीष पारीक, मानाराम पचार, सुरेश तिवाड़ी, व्याख्याता दीपा चौधरी, संगीता भाटी, पिंकी वर्मा, विजयेता राठौड़, सुमन सिरोही, सुनिता सारस्वत, महावीर काला, गिरधारीराम रहे। तकनीकी कार्य में ओमप्रकाश सियोल ने योगदान दिया।
ऑनलाइन मॉडल पर रही प्रतियोगिता
प्रतियोगिता पूर्ण रूप से ऑनलाइन मॉडल पर आयोजित की गई। जिसके लिए कक्षा 09 से 12 के प्रत्येक विद्यालय को एक गूगल फॉर्म लिंक उपलब्ध करवाया गया। इसमें कला की श्रेणी के अनुसार प्रतिभागी बच्चे का वीडियो अपलोड किया जाना था। सम्पूर्ण जिले से राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उल्लास से भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्रों के खातों में नगद पुरस्कार जमा कराया जाएगा। प्रथम स्थान पर विजेता छात्र राज्य स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज