पूरे दिन पुलिस का डेरा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मी कांकरिया स्कूल में दिनभर डेरा डाले रहते हैं। एएसपी राजेश मीना, सीओ विनोद कुमार सीपा, कोतवाली सीआई बृजेंद्र सिंह, सदर सीआई रूपाराम, महिला थाना प्रभारी विमला चौधरी समेत अन्य पुलिसकर्मी सुबह छह बजे से पहले ही यहां पहुंच जाते हैं। दो घंटे पहले ही प्रवेश देने की व्यवस्था के चलते ये दोपहर में भी यहां से कहीं नहीं जा पाते। और तो और बैठे-बैठे पुराने दौर की परीक्षा के इंतजाम और अंतर पर अपना-अपना अनुभव बांटते रहते हैं।
जिसको जहां जगह मिली ठहर गया आने वाले अभ्यर्थियों के लिए मानासर स्थित नाथूराम मिर्धा ग्रामोत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट में रहने-ठहरने-खाने की व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था संभाल रहे अर्जुन लोमरोड ने बताया कि दिन की परीक्षा है, इसलिए रीट जितनी भीड़ तो अबके नहीं है, फिर भी जो आ रहे हैं, उनके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को नौ तो शनिवार को सात अभ्यर्थी आए थे। दिन की परीक्षा है, इसलिए या तो अपने साधनों से या फिर अन्य से परीक्षार्थी निकल जाते हैं। इसके चलते दिन में अपने परिजन/साथी को परीक्षा दिलाने के साथ खुद अभ्यर्थी भी जहां छांव-ठिकाना मिलता है, वहीं ठहर जाते हैं। रविवार को भी इसी तरह परीक्षा होगी। जिले के करीब एक लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से अधिक का सेंटर जयपुर और अजमेर है।