scriptखुले कृषि मण्डी, डार्क जोन से मिले मुक्ति | Open agriculture mandi, freedom from the dark zone | Patrika News

खुले कृषि मण्डी, डार्क जोन से मिले मुक्ति

locationनागौरPublished: Sep 18, 2018 06:11:16 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

राजस्थान पत्रिका के जन एजेण्डा 2018-23 बनाने के लिए खींवसर विधानसभा के ग्रामीणों की बैठक आयोजित

nagaur news

खुले कृषि मण्डी, डार्क जोन से मिले मुक्ति

नागौर/खींवसर. जनता की राय पर विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं तय करने एवं जनता द्वारा खुद का घोषणा पत्र बनाने के उद्देश्य से सोमवार को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बैराथल में ग्राम पंचायत भवन में राजस्थान पत्रिका की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्थान पत्रिका के महाअभियान चेंजमेकर में नामित चेंजमेकर एवं वालंटियर्स के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने भी भाग लिया और अपने-अपने सुझाव देकर पत्रिका के अभियान की सराहना की।
हालांकि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का एजेंडा तय करने के लिए तीन बैठकें आयोजित की जाएगी सोमवार को हुई पहली बैठक में 28 ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दे रखकर घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की। इनमें प्रमुख रूप से उपखण्ड मुख्यालय पर कृषि गौण मण्डी खोलने, क्षेत्र को डार्क जोन मुक्त करने, विधानसभा क्षेत्र को परिवहन सेवा से जोडऩे, किसानों को अपने खेतों में लाइम स्टोन खनन की छोटी लीजें दिलवाने, घरेलु विद्युत सप्लाई 24 घण्टे करने सहित कई मांगें प्रमुखता से उठाई गई।

इन्होंने रखे सुझाव
बैठक में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल गौरी, नरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गोरखाराम गुजर, ग्राम विकास अधिकारी ओमाराम, ओम सेवा समिति के अध्यक्ष चम्पालाल शर्मा, समाज सेवी शंकरराम सुथार, युसूफ गौरी, तेजाराम, सोमदत्त गुजर, कपिल शर्मा, दिनेश कुमार सैन ने भी अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव देकर घोषणा पत्र में शामिल करने को कहा।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में दामोदर सैन, सीताराम जोशी, चुनाराम चीनिया, मनोज शर्मा, सलिम गौरी, अमीन खान, बजरंग, डूंगरराम मेघवाल, ओमप्रकाश, मंगलाराम मेघवाल, हीराराम, दयाल, श्यामलाल शर्मा, छोटाराम चीनिया, नरसिंहराम, शुकराराम, लुणाराम गवारिया सहित कई जने उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो