scriptनेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में उठाया नर्सिंग छात्रा बिन्दु की मौत का मामला, अध्यक्ष ने सरकार को दिए शाम तक जवाब पेश करने के निर्देश | Opposition Leader raised death of Nagaur nursing student in assembly | Patrika News

नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में उठाया नर्सिंग छात्रा बिन्दु की मौत का मामला, अध्यक्ष ने सरकार को दिए शाम तक जवाब पेश करने के निर्देश

locationनागौरPublished: Aug 05, 2019 01:27:50 pm

Submitted by:

shyam choudhary

Opposition Leader raised death of Nagaur nursing student in assembly, आज सुलह की उम्मीद, जेएलएन अस्पताल में जुट रहे हैं लोग, जल्द पहुंचेंगे सांसद हनुमान बेनीवाल, नागौर जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल परिसर में तीन दिन से चल रहा है धरना, परिजनों की मांग – कॉलेज निदेशक सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उठाएंगे छात्रा का शव

death of Nagaur nursing student

death of Nagaur nursing student

Opposition Leader raised death of Nagaur Nursing student in assembly नागौर. नागौर शहर के डीडवाना रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में शुक्रवार रात को नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा बिन्दु चौधरी की मौत मामला सोमवार को प्रदेश की विधानसभा में गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की विशेष अनुमति से नागौर के माडपुरा की नर्सिंग छात्रा बिन्दु चौधरी की मौत का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा कि कोई बड़ा द्वेष नहीं फेले, इसलिए समय रहते सरकार को इस प्रकरण में कार्रवाई करनी चाहिए। कटारिया ने कहा कि या तो जांच सीबीआई से करवाएं या फिर राज्य से अधिकारी भेजकर मामले का निस्तारण करवाएं।
कटारिया द्वारा मामला उठाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार इस संवेदनशील मामले में रिपोर्ट तलब करके शाम तक सदन में जवाब दे।
गौरतलब है कि बिन्दु चौधरी की मौत के चौथे दिन भी छात्रा का शव मोर्चरी में रखा हुआ है और परिजन व ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार करने या फिर जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर रविवार से सांसद हनुमान बेनीवाल भी नागौर में हैं और दोपहर बाद धरने में शामिल हुए। बेनीवाल ने परिजनों से बात करने के बाद स्पष्ट कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करें और यदि गिरफ्तार नहीं कर सकती तो जांच सीबीआई को सौंपे।
रविवार रात सांसद बेनीवाल के निवास पर मिलने पहुंचे माली समाज के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद कोई स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आया, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार तक इस मामले में सुलह हो सकती है।
हालांकि छात्रा के परिजन जहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं, वहीं पुलिस प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
पुलिस ने मंगवाई बर्फ की शीला
जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पिछले चार दिन से पड़े नर्सिंग छात्रा बिन्दु चौधरी के शव को बचाने के लिए सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन ने डॉक्टरों के कहने पर बर्फ की शीला मंगवाकर शव के ईर्द-गिर्द रखवाई। हालांकि शव डी-फ्रीज में रखा हुआ है, लेकिन बार-बार बिजली कटौती होने से शव खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो