scriptचिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित | Organized medical consultation camp | Patrika News

चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

locationनागौरPublished: Nov 27, 2018 05:49:26 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

शारीरिक व मानसिक रोग से ग्रस्त 40 बालक बालिकाओं को नि:शुल्क परामर्श दिया

mundwa news

चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

मूण्डवा. समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के लिए सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूण्डवा में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी व साइकोथेरपी परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी सन्दर्भ शिक्षक मंगतराम ने बताया कि फिजियोथेरेपी व साइकोथेरपी परामर्श शिविर में शारीरिक व मानसिक रोग से ग्रस्त 40 बालक बालिकाओं को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। इन्हें घर पर नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित किया गया। सन्दर्भ शिक्षक श्रवणराम चौधरी ने बताया कि शिविर में फिफियोथेरेपिस्ट डॉ. राजकुमार बारोडिया व साईकोथेरापिस्ट डॉ.शेरसिंह गहलोत ने सेवाएं दी। डॉ.बारोडिया ने बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग बालक बालिकाओं को नियमित फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज व वजन को नियंत्रित रखने की अत्यावश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्य अनूप शेखावत ने बताया कि बच्चों को अभिभावक व समाज के द्वारा सहयोग व समय की आवश्यकता है न की पैसे की। इस अवसर पर सीताराम, ममता, संतोष, भावना, सपना, प्रीतम कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो