7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…ओवरफ्लो सीवरेज ने तोड़ी सडक़, बहती गंदगी, रहना हुआ मुश्किल

Nagaur. शहर के किदवई कॉलोनी की हालत बिगड़ी, मुख्य मार्गों पर बहते गंदे पानी के कारण कई जगहों पर रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त, पार्षद ने कहा कि नहीं सुन रहा कोई तो क्या करें...!

2 min read
Google source verification
Nagaur news

नागौर. शहर के किदवई नगर मोहल्ले में ओवरफ्लो हुए सीवरेज के गंदे पानी के कारण क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। कई जगहों पर कीचड़ के कारण जहां आवागमान का रास्ता बाधित होने लगा है, वहीं सडक़ें भी कुछ जगहों पर टूट चुकी है। स्थानीय बाशिंदों की माने तो दिन में तो देखकर किनारे से लोग निकल जाते हैं, लेकिन रात में आने-जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के तो यह हालात है कि खुद स्थानीय वार्ड के पार्षद तक की सुनवाई नगरपरिषद में नहीं हो रही है।
शहर के प्रमुख वार्डों में शुमार वार्ड 47 के किदवई कॉलोनी में पिछले दस दिनों से गंदगी एवं दुर्गन्ध का राज कायम है। राठौड़ी कुआं से दरगाह रोड को जाने वाले मुख्य चौराहा से सीवरेज का गंदा पानी बाहर सडक़ों पर बहता रहता है। इस क्षेत्र में सीवरेज का पानी तीन तरफ से एक साथ ओवरफ्लो होने की वजह से इसके आसपास की सडक़ों पर पानी बहता रहता है। इसकी वजह से कुछ जगहों पर तो सडक़ें भी टूट चुकी है। इसके कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल राहगीर तक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों पर पानी बहने के कारण सडक़ के किनारे के की जगह पूरी तरह से दलदलीय हो चुकी है।
जनता कहिन...
गंदगी से लोग भोजन तक नहीं कर पा रहे
सडक़ पर काफी दिनों से ओवरफ्लो सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। इसकी वजह से पूरे क्षेत्र में असहनीय गंदगी फैली रहती है। स्थिति कई बार इतनी खराब हो जाती है कि घरों में भोजन तक करना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में शिकायतें करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
मोईनुद्दीन मुल्तानी, किदई कॉलोनी
सडक़ें टूट चुकी है
हम पूरा टेक्स अदा करते हैं तो सुविधाएं प्राप्त करने के भी अधिकारी हैं। सरकार की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी तो खुद को राजा समझने लगे हैं। पूरे क्षेत्र में सडक़ पर फैले गंदे पानी के कारण कई सडक़ें न केवल टूट चुकी हैं, बल्कि गंदगी की वजह से अब लोग बीमार तक होने लगे हैं। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने से लग रहा है कि जंगलराज कायम हो गया है।
नासिर हुसैन, किदवई कॉलोनी
मैं पार्षद हूं, फिर भी समाधान नहीं करा पा रहा
वार्ड नंबर 47 के पार्षद दीनदयाल पंवार से किदवई मोहल्ले में फैली गंदगी व सीवरेज के ओवरफ्लो बहते पानी बातचीत हुई तो कहा कि नगरपरिषद में तो हमारी सुनवाई ही नहीं हो रही है। सीवरेज के गंदे पानी के कारण पूरे क्षेत्र का हाल बेहाल है। इस संबंध में सभापति मीतू बोथरा एवं नगरपरिषद के अधिशासी अभियंता रामप्रासाद मीणा से भी बातचीत कर समाधान कराने का अनुरोध किया। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।