सौन्दर्य निखारने को उठे सैंकड़ों हाथ तो चमक उठा पदमसर मार्ग
नागौरPublished: Jan 17, 2023 11:20:38 pm
-घंटों तक लगाई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने झाडू
-खींवसर में स्वच्छता सप्ताह शुरू, 23 तक चलेगा अभियान


खींवसर के पदमसर मार्ग पर सफाई में जुटे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि।
खींवसर (नागौर). शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर एवं कचरे से अटा बदसूरत पदमसर-फोर्ट मार्ग मंगलवार को कुछ ही घंटों में चमक उठा। मौका था स्वच्छता अभियान का। मंगलवार अल सुबह से ही लोगों ने हाथों में झाडू थाम लिए। लक्जरी गाडि़यों में घुमने वाले अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी हाथों में झाडू लिए स्वच्छता अभियान में पीछे नहीं रहे। उन्होंने सभी के साथ मिलकर घंटों तक शहर की सफाई की। गांव का हर कोई व्यक्ति अपने शहर को सुन्दर बनाने में जुटा नजर आया। कोई झाडू लगा रहा था तो कोई कचरा उठाने में जुटा था। उपखण्ड प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि पूरे जोश के साथ स्वच्छता सप्ताह के शुभारम्भ पर सफाई करते दिखे। उपखण्ड अधिकारी के साथ पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत निगम सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व सरपंच से लेकर वार्ड पंच भी स्वच्छ गांव की जिम्मेदारी में भूमिका निभा रहे थे। स्वच्छता सप्ताह के पहले दिन पदमसर से खींवसर फोर्ट चौराहा तक सफाई की गई तथा ट्रेक्टर ट्रोलियांे से कचरा परिवहन किया गया।