scriptसीवरेज के दूसरे चरण की कवायद शुरू | Parked at the second phase of the sewerage | Patrika News

सीवरेज के दूसरे चरण की कवायद शुरू

locationदेवासPublished: Dec 09, 2016 11:29:00 pm

Submitted by:

​babulal tak

. शहर की सीवरेज लाइन परियोजना के द्वितीय चरण की कवायद शुरू हो गई है।

द्वितीय चरण में शहर का 25 प्रतिशत क्षेत्र सम्मिलित होगा, जो प्रथम चरण में बाकी रहा है। इसके लिए राज्य सरकार के आरयूआईडीपी विभाग द्वारा भेजी गई एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) टीम डीडवाना पहुंची और सीवरेज परियोजना के तकनीकी व व्यवहारिक पहलू की रिपोर्ट तैयार की। नगरपालिका अध्यक्ष ग्यारसी देवी व कनिष्ठ अभियंता अविनाश सिंह ने बताया कि डीडवाना शहर में सीवरेज परियोजना के द्वितीय चरण के लिए राज्य सरकार गंभीर है। इसके लिए सरकार की ओर से एडीबी के प्रतिनिधि रंग देशपांडे को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। देशपांडे गत दिवस डीडवाना पहुंचे और क्रियान्वित हो चुके सीवरेज के प्रथम चरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही प्रथम चरण में बाकी रहे डीडवाना शहर के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी जुटाई।
यह जुटाई जानकारी
एडीबी की टीम ने सीवरेज के प्रथम चरण के अन्तर्गत डाली गई लाइन, चालू हो चुके सीवरेज नेटवर्क, प्रारम्भ हो चुके सीवर कनेक्शन, एसटीपी में पहुंच रहे पानी तथा ट्रीटमेंट होकर निकल रहे पानी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा एसटीपी व एसपीएस का भी दौरा कर पूरे सिस्टम की जानकारी हासिल की। सीवरेज के द्वितीय चरण का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपए आंका गया है। इसके तहत शहर के बाकी बचे 25 प्रतिशत क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य प्रमुख रहेगा। इसके अलावा पूरे शहर में नए सिरे से वाटर सप्लाई की योजना, वाटर हार्वेस्टिंग, सडक़ व नाला निर्माण आदि कार्यों के प्रस्ताव भी इस योजना में शामिल किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो