script‘पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में बने भागीदार’ | Partners in 'environmental protection by planting' | Patrika News

‘पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में बने भागीदार’

locationनागौरPublished: Jun 06, 2019 06:51:10 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

करकवाल बासनी दारुल उलूम विद्यालय में लगाए 21 पौधे

मेड़ता सिटी. करकवाल विद्यालय में पौधरोपण करते नागरिक।

Merta News

करकवाल बासनी दारुल उलूम विद्यालय में लगाए 21 पौधे

मेड़तासिटी. करकवाल बासनी गांव स्थित जामिया उस्मानिया काश्मिया दारुल उलूम विद्यालय परिसर में गुरुवार को मोकालपुर एक्सीसी बैंक ब्रांच की ओर से पौधरोपण किया गया। शाखा प्रबंधक कमलेश स्वर्णकार ने बताया कि शाखा के सामाजिक सरोकार के कार्य व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिहाज से दारुल उलूम परिसर में नीम, शीशम सहित 21 पौधे लगाए गए। नियमिति पौधों में पानी देने व सुरक्षा का जिम्मा लिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि यूनिक अध्यक्ष शौकत अली भाटी ने कहा कि बैंक द्वारा इस प्रकार का आयोजन करवाने से पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिलेगा। यूनिक अध्यक्ष भाटी ने कहा कि हम व्यक्ति को जन्मदिन सहित खुशी के मौके पर पौधरोपण करना चाहिए। इस दौरान वनपाल रामनिवास चौधरी ने भी पौधों को लगाने का सही तरीका बताया। कार्यक्रम में दिनेश गौड़, अकरम खान, लक्ष्मण पारीक, केटल गार्ड बंशीनाथ, इंसाफ पंवार, सराज खान पठान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो