script47 करोड़ 82 लाख का बजट पारित | Passed budget of 47.82 million | Patrika News

47 करोड़ 82 लाख का बजट पारित

locationनागौरPublished: Feb 14, 2018 06:40:27 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

लाडनूं नगरपालिका मंडल की साधारणा सभा

Ladnu News

लाडनूं. नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक में मौजूद चेयरमैन संगीता पारीक व पार्षदगण।

लाडनूं. नगरपालिका मंडल की साधारणा सभा की बैठक बुधवार को पालिका सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन संगीता पारीक ने की। इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2018-2019 में नगरपालिका के आय-व्यय का कुल 47 करोड़ 82 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। साथ ही मृतक आश्रित कर्मचारी किशन लाल पुत्र तनसुखलाल को सफाई कर्मचारी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने व वार्ड 17 में स्वीकृत सडक़ का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में पार्षद सुरेन्द्र जांगिड़ ने बस स्टेण्ड निर्माण की राशि को भी बजट में शामिल करने की मांग की। इस पर बस स्टेण्ड निर्माण के लिए एक करोड़ 35 लाख 53 हजार रुपए की राशि को बजट में शामिल किया गया। बैठक में पार्षद इदरीश खां ने कहा कि नगरपालिका में दस्तावेजों व अन्य कागजातों की आए दिन फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती रहती है। दस्तावेजों व अन्य कागजातों को पालिका से बाहर ले जाया जाता है जो उचित नहीं है। इसलिए नगरपालिका के लिए एक फोटो स्टेट मशीन खरीदी जानी चाहिए। जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वार्डों में सडक़ निर्माण समेत अन्य कोई भी विकास कार्य पूरा करवाए जाने के बाद पार्षद की लिखित सहमति के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाना चाहिए। इसकी भी सदन में पार्षदों ने एकमत होकर सहमति जताई। पार्षद माणक चन्द लोहिया ने कहा कि माजीसा तालाब के सौंदर्यकरण के लिए गत बैठक में प्रस्ताव लिया गया था, लेकिन अभी तक उसके सौंदर्यकरण के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। अब तो उसमें हादसे होने लगे हैं। गत दिनों एक बच्चे की उसमें गिरने से मौत हो गईथी। इसलिए माजीसा के तालाब के सौंदर्यकरण को भी पालिका बजट में शामिल किया जाए। पार्षद प्रवीण जोशी ने कहा कि माजीसा के तालाब के सौंदर्यकरण के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में चयन हो गया है। इसका शीघ्र ही सौंदर्यकरण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। पार्षद छोटाराम पडि़हार ने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। बैठक में शहर के मुख्य रास्तों का सौंदर्यकरण कर रोड लाइटें लगाने का मुद्दा भी उठाया गया। इस मौके पर पालिका ईओ तोफिक अहमद, पार्षद मोहन सिंह, शिवकरण, विजय कुमार, रेणू कोचर, अंजना शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो