scriptपौ धाम में भक्तिसंध्या आज | pau dhaam mein bhaktisandhya aaj | Patrika News

पौ धाम में भक्तिसंध्या आज

locationनागौरPublished: May 22, 2019 06:23:35 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

कुचेरा. क्षेत्र के वरिष्ट दादूपंथी आश्रम पौ धाम के पूर्व महंत पोकरदास महाराज के 12 वें निर्वाण दिवस के मौके पर दो दिवसीय निर्वाण युगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बुधवार से होगा। पौ धाम महंत रामनिवास दास महाराज ने बताया कि निर्वाण युगोत्सव के तहत बुधवार को विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा।

desh bhakti song in damoh

bhaktisandhya

जिसमें पौ धाम सहित क्षेत्र व दूरदराज से संत अपने प्रवचन, वाणी व भजनों के माध्यम से धर्मप्रचार करेंगे। वहीं गुरूवार सुबह चरण पूजन, महाआरती व महाभोज सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समारोह के आकेली बी, बच्छवारी, दुधङास, जूनी बच्छवारी, सिंधलास, बुटाटी, लूणसरा, भावला, भादवासी, कुचेरा, मूण्डवा, पूनास, करा सोडा, खियांस, जेतपूरा, हिरणीढाणी, खारीया कलां, बाज्यां की ढाणी, निम्बङी चांदावतां, ढाढरियासहित क्षेत्र व दूरदराज से भक्तजन भग लेंगे।
परमात्मा की भक्ति से ही जीवन का कल्याण’
मेड़ता सिटी. कथावाचक डॉ. देवऋषि शर्मा ने कहा कि जो भगवान के आश्रय में जीवन व्यापन करता है, वे ही शाश्वत सुखी है, बाकि सभी दु:खी है। दूसरों के सुख से दु:खी नहीं होना चाहिए। भागवत कथा जीवन में भक्ति एवं योग्य कार्य करना सिखाती है। मानव को भागवत कथा का आश्रय लेना चाहिए।वे पृथ्वीराज थड़ा स्थित माली समाज के भवन में प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी के प्रति ऊंच, नीच का भाव नहीं रखें। व्यक्ति में जातिवाद का भेदभाव नही हो, नियम तथा संयम से जीवन जीएं। लोभ, लालच, अभिमान, क्रोध का त्याग करते हुए जीवन में ज्ञान अर्जित करने के लिए साधक तत्पर रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो