लवणीय मिट्टी में किसान कर रहे मीठे मटरों की पैदावार
नागौरPublished: Jan 17, 2023 03:54:33 pm
—कमा रहे अच्छा मुनाफा, खेत तलाई हो रही कारगर
नागौर जिले के लोहराणा गांव के किसान खेमाराम भटेसर ने लवणीय मिट्टी में मीठे मटर की खेती कर हौसलों की नई इबारत लिखी है। यहां किसान प्रकृति के संकेतों को समझकर खेती में डबल मुनाफा ले रहे है।


लवणीय मिट्टी में किसान कर रहे मीठे मटरों की पैदावार
15 बीघा में हो रही हरे मटर की खेती
तीन किसानों ने 15 बीघा में वैज्ञानिक तरीके से हरे मटर की खेती की है। पिछले वर्ष किसान ने तरबूज और मटर की खेती से अच्छा मुनाफा लिया था। वे हर साल परंपरागत बाजरा, जौ, गेहूं, सरसों के साथ मूंगफ ली की फसल भी लेते हैं।