scriptPeople were not moving from here even after standing in the sun for hours | VIDEO...घंटों धूप में खड़े होने के बाद भी यहां से नहीं हट रहे थे लोग | Patrika News

VIDEO...घंटों धूप में खड़े होने के बाद भी यहां से नहीं हट रहे थे लोग

locationनागौरPublished: May 25, 2023 10:52:37 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. पायल गहलोत ने संभाला कार्यवाहक सभापति का पदभार

Nagaur news
Nagaur. Welcoming the Acting Chairman

-स्टोर में पहले गणपति का अर्चन किया, फिर पहुंची सभापति कक्ष
-कार्यवाहक सभापति के कार्यक्रम में नहीं नजर आई, शिवरी देवी, राजलक्ष्मी, शोभा व ममता


नागौर. पायल गहलोत ने गुरुवार को दोपहर में सवा 12 बजे कार्यवाहक सभापति पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व गहलोत ने शुभ मुहूर्त का इंतजार किया। पहले गणपति का अर्चन किया। इसके बाद सभापति कक्ष में पूर्व सभापति स्व. कृपाराम सोलंकी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यवाहक सभापति का पदभार संभाला। निर्धारित समय से पहले ही कार्यवाहक सभापति के समर्थक जुटने लगे। दोपहर में 12 बजे तक सभापति कक्ष में काफी भीड़ रही। हालांकि सभापति कक्ष के सामने ही छोटा पंडाल लगा दिया गया था। ज्यादातर समर्थक उसमें बैठे नजर आए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान, उपसभापति सदाकत अली सुलेमानी, प्रणय गहलोत के साथ ही पार्षदों में धर्मेन्द्र पंवार, मनीष कच्छावा, सरोज, अजहरुद्दीन, दीनदयाल पंवार, मीनाक्षी, मकबूल, सरीन बानो, अजीजुद्दीन अंसारी, भरत टांक, नौशााद, दीपक, तौफिक खान, पुष्पा, सुनीता कांतिलाल, लालचंद, भागचंद, जगदीश कुरडि़्या, सरोज, रामनिवास, अमित, अजय, मो. शरीफ, जावेद खान, आरिफा बानो पहले ही पहुंच गए थे। इसके अलावा राकेश सेन, जाहिद हुसैन, मीनाक्षी, रीतेश भाटी आदि भी थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.