शारीरिक शिक्षक कर रहा था बालिकाओं का यौन उत्पीडऩ, भेजा जेल
शिक्षा विभाग ने किया निलम्बित, विद्यालय की 19 से ज्यादा छात्राओं ने विभागीय अधिकरियों को दी है छेड़छाड़ की जानकारी, पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को भेजा जेल
नागौर
Updated: April 01, 2022 05:48:54 pm
कुचामनसिटी. एक ऐसा सरकारी विद्यालय जहां ग्रामीणों ने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए 80 लाख से ज्यादा नगद रुपए का चंदा दिया और भवन के लिए करोड़ों रुपए की जमीन दान कर दी। भामाशाह अपने बेशकीमती भवन में नि:शुल्क अस्थाई विद्यालय संचालित करवा रहा है। ऐसे मॉडल सरकारी विद्यालय में मासूम छात्राएं लंबे समय से यौन उत्पीडऩ का शिकार हो रही थी। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई और आरोपी शिक्षक को पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया।
नागौर जिले की एक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यलय में यह वारदात हुई। यहां शारीरिक शिक्षक ही बालिकाओं का यौन उत्पीडऩ कर रहा था। इस शिक्षक ने महज एक या दो बार मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। शिक्षक की यह गंदी हरकतें लंबे समय से ही चल रही थी, लेकिन स्कूल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। जब 9वीं कक्षा की छात्राओं ने परेशान होकर इसकी शिकायत की तब स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग में हडक़म्प मच गया। बालिकाओं ने शिक्षिकाओं व विभागीय अधिकारियों को बताया कि उनके साथ कई बार स्कूल में गलत हरकतें हुई है। इसके बावजूद प्रधानाचार्या ने तीन दिन बाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। प्रधानाचार्या की लापरवाही के चलते इस प्रकरण को केवल अपने विद्यालय तक ही सीमित रखने का प्रयास किया गया।
मासूमियत का गला घोंट रहा था शिक्षक
विद्यालय में शारीरिरक शिक्षक का चार्ज संभालने वाला आरोपी खाने की छुट्टी के दौरान मौका पाकर कक्षा में पहुंचता था। वहां बच्चे तो बाहर खेलने चले जाते और केवल छात्राओं को मौजूद पाकर वह उनके साथ गलत हरकतें करता। सूत्रों के अनुसार शिक्षक दूसरी कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर चुका था।
कैसे हुआ खुलासा
28 मार्च को आरोपी शिक्षक 9वीं की खाली कक्षा में चला गया। जबकि उनको कोई कक्षा नहीं ली जानी थी। इस पर बालिकाओं ने दूसरी शिक्षिका को इसकी जानकारी दी कि खाली क्लास देखकर आरोपी शिक्षक कक्षा में आते हैं और हमारे साथ गलत हरकतें करते हैं। इसके बाद प्रधानाचार्या ने शिक्षक को बुलाकर जानकारी जुटाई और बालिकाओं से बातचीत कर उच्च स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया। 30 मार्च को इसका पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कराया गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
लिखित में मांगी माफी
छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी शिक्षक का जब स्कूल में भंडाफोड़ हुआ तो शिक्षक ने लिखित में अपनी गलती मानी और दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही। लेकिन जब प्रधानाचार्या और शिक्षिकाओं ने बालिकाओं से बात की तो सामने आया कि शिक्षक लंबे समय से बालिकाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था। इसके बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को नागौर मुख्यालय से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाना में रखा। आरोपी ने थाने में पूरी रात जागकर ही निकाली। आरोपी को शुक्रवार को पॉक्सो न्यायालय मेड़ता में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
किया निलंबित
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बालिकाओं के यौन उत्पीडऩ के मामले में प्रथम ²ष्टया आरोपी को एपीओ करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में शुक्रवार की शाम को निलंबित कर दिया गया। बालिकाओं के बयानों व पुलिस कार्रवाई के अनुरूप विभागीय कार्रवाई शुरु की जाएगी। जिसमें दोषी पाए जाने पर विभाग की ओर से बर्खास्त किया जा सकता है।

kuchaman news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
