script

नागौर में दो बडे हादसे, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो की मौत, कई घायल

locationनागौरPublished: Mar 21, 2021 12:48:09 pm

Submitted by:

Rudresh Sharma

Nagaur Latest News . जावला से 80 किमी दूर निम्बड़ी चांदावतां इसबगोल की फसल काटने पिक अप जीप में भरकर आ रहे थे करीब 50 मजदूर, दो की मौत, अन्य घायल, टायर फटने से हुई दुर्घटना

नागौर में हादसा

नागौर में यहां मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 40 मजदूर हुए घायल

कुचेरा/ डेगाना. नागौर जिले में रविवार सुबह दो बडे हादसे हो गए. जिनमें दर्जनों श्रमिक घायल हो गए. डेगाना इलाके में गांव बंवरला- डूंगरास गांव से मजदूर लेकर खेतों में काम करने के लिए जा रही मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी गांव सारसंडा व निंबोला के बीच पलट गई। इसमें 40 मजदूर घायल हो गए.
वहीं कुचेेेेरा इलाके में जावला से 80 किमी दूर निम्बड़ी चांदावतां में इसबगोल की फसल काटने पिक अप जीप में भरकर आ रहे थे करीब 50 मजदूर पिकअप पलटने दो घायल हो गए. इसमें दो जनों की मौत की सूचना है. टायर फटने से हुई दुर्घटना। वरिष्ट कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी पहुंचे अस्पताल।
करीब चार दर्जन मजदूर हुए घायल

कुचेरा(नागौर) डेगाना क्षेत्र के जावला, निम्बड़ी काला आदि गांवों से मजदूर लेकर बुटाटी व निम्बड़ी चांदावतां के खेतों में काम करने के लिए जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी एन एच 89 पर बुटाटी के पास पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप गाड़ी तेज गति से चलते समय अचानक टायर फटने से पलट गई। जिससे 2 महिलाओं की मौत हो गई व अन्य घायल हो गए। गाड़ी में महिला, पुरुष, युवा सहित करीब 48 मजदूर ओवरलोड भरे हुए थे। घायलों को पुलिस के वाहन, एम्बूलेंस और अन्य निजी साधनों के माध्यम से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचेरा पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रैफर कर दिया गया। दो मृतक महिला मजदूरों के शव रखवाए मोर्चरी में, वरिष्ट कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने अस्पताल पहुंचकर मजदूरों के हाल पूछे व प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। मुण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी, मुण्डवा सी ओ विजय सांखला व थानाधिकारी राजपाल सिंह ने सम्भाली व्यवस्था। शहर के निजी व सरकारी सभी स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भेजा नागौर।
डेगाना हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूरों से भरी ओवरलोड पिकअप गाड़ी के सामने ट्रैक्टर आने से साइड के चक्कर में पिकअप गाड़ी पलट गई। इसमें भरे ओवरलोड मजदूर जिसमें 40 करीब महिला, पुरुष, युवा सहित मजदूर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस और अन्य साधनों के माध्यम से राजकीय सामुदायिक अस्पताल ईडवा पहुंचाया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार जारी है। कई गंभीर घायल मरीजों को अजमेर भी एंबुलेंस के जरिए रेफर किया जा रहा है। ईडवा के राजकीय अस्पताल में घायल मरीजों और परिजनों में मचा हड़कंप। लोगों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा उल्लेखनीय है कि, आए दिन डेगाना क्षेत्र और सहित नागौर जिले में इन दिनों मजदूरों को पिकअप और अन्य गाड़ियों में ओवरलोड भरकर खेतों में ले जाया जा रहा है। इससे आए दिन हादसे होते हैं। पुलिस और प्रशासन को भी कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। सूचना पर कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह मिर्धा, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम चौधरी पहुंचे अस्पताल।
मोर्चरी में शव रखवाए

कुचेरा इलाके में हुई दुर्घटना में दो जनों की मौत के बाद शव मोर्चरी में रखवाए. मुण्डवा सी ओ विजय सांखला व थानाधिकारी राजपाल सिंह ने सम्भाली व्यवस्था। शहर के निजी व सरकारी सभी स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भेजा नागौर।

ट्रेंडिंग वीडियो