रामदेवरा जा रही जातरूओं से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन घायल
नागौरPublished: Sep 16, 2023 12:04:45 am
- चार गम्भीर जोधपुर रैफर
-धारणावास-मंगेरा के निकट मोड़ पर हुआ हादसा
-घायलों का खींवसर अस्पताल में किया उपचार
-अस्पताल में मची अफरा-तफरी


खींवसर में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर अस्पताल में घायलों का उपचार करते चिकित्साकर्मी।
खींवसर. नागौर जिले में कुचेरा क्षेत्र के धवा गांव से बाबा रामदेव के दर्शनार्थ जा रही जातरूओं से भरी एक लोडिंग जीप शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब धारणावास व मंगेरा गांव के समीप मोड पर पलटने से करीब दर्जनभर जातरू घायल हो गए। उनका खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार किया गया। चार गम्भीर घायलों को जोधपुर रैफर किया है। घटना के बाद बड़ी संख्या में एक साथ पहुंचे घायलों को लेकर अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।
चिकित्सक रामजीत टाक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर घायलों को हाई सेन्टर रैफर किया।