नागौर

पिकअप ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार जने घायल

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 30, 2019 / 10:04 pm

Ravindra Mishra

exident

मूण्डवा। राष्ट्रीय राजमार्ग -८९ पर मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के करीब ईनाणा गांव के भागनाडा के पास एक पिकअप चालक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। पिकअप में पानमैथी भरी हुई थी। हादसे में एक बालक सहित चार जनों को चोटें आई। जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के बारनी खुद्र्ध निवासी रामस्वरूप (१९) पुत्र माधाराम मेघवाल मूण्डवा के पास खेंण गांव में अपने ननिहाल आया हुआ था। यहां मामा की बेटी बहन के दो वर्षीय पुत्र की तबीयत ठीक नहीं होने पर वह नागौर में चिकित्सक को दिखाकर मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी मामी व बहन भी साथ थी। नागौर से खेंण की तरफ आने पर अचानक सामने से पिकअप चालक ने दिशा बदलते हुए उसको टक्क मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवारों में से एक व्यक्ति पिकअप के कांच से जा टकराया। इससे कांच टूट गया। हादसे में बालक सहित चारों के सिर में तथा मोटरसाइकिल चालक के पैर में चोट आई, उसे टांके लगाए गए। घायलों को देवेन्द्र इनाणिया, भूंडाराम तेली, योगेन्द्र, अनिल कुमार, गणपतराम, दिनेश रोज आदि ने अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।
हादसे की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस १०८ लेकर दुर्घटनास्थल पहुंचे चालक मंगलाराम मुण्डेल व ईएमटी रामकिशोर ग्वाला ने घायल रामस्वरूप (१९), सीपू (४०) पत्नी हरीराम मेघवाल, निरमा (२२) पुत्री हरीराम मेघवाल तथा निरमा के दो वर्षीय पुत्र आयुष को मूण्डवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। डा. राकेश सिरोही ने इलाज किया गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल सुरेश विश्रोई व दीलिप विश्रोई ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का मेडिकल करवाया।
हाइवे पर दौड़ते हादसे

इन दिनों पान मैथी की फसल जोरों पर है। किसान दोपहर बाद पानमैथी की बिक्री के लिए लोडिंग जिपों में अपनी फसल लेकर बेचने को निकलते हैं। इनमें से कई किसानों के पास खुद का वाहन नहीं होने से वाहन चालक दो तीन बार के किराए के चक्कर में बहुत तेज गति से वाहन चलाते हैं। इन वाहनों के आगे तथा पीछे लोहे के चैनल के बंपर लगाए जाते हैं जिसके कारण इनसे टकराने वाले वाहन को अधिक क्षति पहुंचती है। इन वाहनों के तेज गति से आते-जाते समय सामने मिलने वाले वाहन चालकों की सांसे अटक जाती है।
जगह जगह व्यापारी
पानमैथी की अधिकांश उपज मूण्डवा तहसील क्षेत्र के गांवों में होती है। बिक्री के लिए यहां कोई सुविधा नहीं होने के कारण किसान उपज नागौर लेकर जाते हैं। रास्ते में जगह-जगह व्यापारी अपनी सुविधानुसार खड़े हो जाते हैं तथा भाव लगाते हैं। इस कारण हाईवे पर कई स्थानों पर लोडिंग जीप का जमगठ लगा रहता है। मनमाफिक भाव नहीं मिलने पर तेज गति से भगाकर वाहन को अगले व्यापारी तक पहले ले जाने की जद्दोजहद में हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.