scriptशीतला माता के दरबार में भरा मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने दी मंदिर में हाजरी | Patrika News
नागौर

शीतला माता के दरबार में भरा मेला, लाखों श्रद्धालुओं ने दी मंदिर में हाजरी

8 Photos
5 years ago
1/8

गौर-ईसर की खरीददारी

2/8

वहीं मेले के दौरान प्रसाद, गन्ना ज्यूस, चाट पकोड़ी, आईसक्रीम, छोटे-छोटे झूले सहित अनेक प्रकार की दुकानें सजी, जहां श्रद्धालुओं ने गर्मी की तपन के चलते शीतल पेय पीने का आनंद लिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा शीतल जल पिलाने की व्यवस्था की गई।

3/8

नागौर. जिले में आज शीतलाष्टमी का त्योहार हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। माता के मंदिरों में जहां सुबह चार बजे ही महिलाओं की कतार लग गई, गांवों में किसान हळोतिया करने (हल चलाने) के लिए पहुंचे। महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर परिवार को स्वस्थ रखने व सुख समृद्धि की कामना की।

4/8

नागौर. जिले में आज शीतलाष्टमी का त्योहार हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। माता के मंदिरों में जहां सुबह चार बजे ही महिलाओं की कतार लग गई, गांवों में किसान हळोतिया करने (हल चलाने) के लिए पहुंचे। महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर परिवार को स्वस्थ रखने व सुख समृद्धि की कामना की।

5/8

मानासर क्षेत्र में जोधपुर बीकानेर बाइपास रोड पर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में मेला भरा गया। मेले के दौरान आस-पास के क्षेत्रों के अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए प्रसाद चढ़ाया।

6/8

गौर-ईसर की खरीददारी

7/8

मानासर क्षेत्र में जोधपुर बीकानेर बाइपास रोड पर स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में मेला भरा गया। मेले के दौरान आस-पास के क्षेत्रों के अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए प्रसाद चढ़ाया।

8/8

नागौर. जिले में आज शीतलाष्टमी का त्योहार हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। माता के मंदिरों में जहां सुबह चार बजे ही महिलाओं की कतार लग गई, गांवों में किसान हळोतिया करने (हल चलाने) के लिए पहुंचे। महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाकर परिवार को स्वस्थ रखने व सुख समृद्धि की कामना की।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.