video--कपास की फसल पर गुलाबी सूंडी का प्रकोप, 48500 हेक्टेयर फसल पर खतरा
नागौरPublished: Sep 16, 2023 12:16:49 am
- कई बार कीटनाशक स्प्रे करने के बावजूद कीट नही हो रहा नष्ट
-किसानों का खर्चा बढा वहीं आमदनी घटकर रह जायेगी आधी
- जिले में 63 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 48.5 हजार हेक्टेयर में हुई कपास की बुवाई


खजवाना. कपास के फल में लगी गुलाबी सूंडी।
खजवाना. नागौर जिले की प्रमुख वाणिज्यक फसल कपास पर इन दिनों गुलाबी सूंडी का खतरा मंडरा रहा है। किसान कई बार कीटनाशक स्प्रे कर चुके फिर भी यह कीट फसल का पीछा नहीं छोड़ रहा।