खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर जीते मैच
शहीद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता

चितावा. कस्बे में खेल मैदान में अमर शहीदों की स्मृति में नेहरू युवा मण्डल के तत्वावधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन रविवार को विभिन्न स्थानों से आई टीमों के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किए। प्रतियोगिता संयोजक जोगेन्द्र सिंह राठौड़ व नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष मुकन्द सिंह राजावत ने बताया कि पहला मैच मस्ताना चितावा व अडक़सर टीम के बीच खेला गया। अडक़सर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन ही बना सकी। जवाब में मस्ताना चितावा टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट मैच जीता। मैन ऑफ द मैच नाथू राम को दिया गया। दूसरा मैच लोसल टीम व फे्रण्डस खूड़ टीम के बीच खेला गया। लोसल टीम ने पहले खेलते हुए 93 रन बनाए। फे्रण्डस खूड़ टीम 84 रन पर आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच हकीम को दिया गया। तीसरा मैच अम्बेडकर खुड़ टीम व कुकनवाली टीम के मध्य खेला गया। कुकनवाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 पर ही सिमट गई। जवाब में अम्बेडकर खूड़ टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पंकज को दिया। अन्तिम मुकाबला अफ्रीका कुचामन टीम व संागलिया टीम के बीच हुआ। अफ्रीका कुचामन टीम ने पहले खेलते हुए 138 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते उतरी सांगलिया टीम 39 रन पर ही आल आउट हो गई। मैच ऑफ द मैच कयूम को दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज